PAK vs AFG: बाबर फ्लॉप, तो हारिश ने ढाया कहर, पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 142 रन से रौंदकर जीता पहला वनडे

पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच (22 अगस्त 2023) श्रीलंका के हंबनटोटा में खेला गया। यह दोनों टीमें इसे एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की तैयारी के तौर पर खेल रही हैं। एशिया कप 2023 का आगाज आने वाली 30 अगस्त से होने जा रहा है। उससे पहले यह वनडे सीरीज खत्म ही हो जाएगी। पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 202 रन का लक्ष्य अफगानियों को दिया। इसके जवाब में अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम केवल 19.2 ओवर में ही 59 रनों पर सिमट कर रह गई। इस तरह से पाकिस्तान ने सीरीज का पहला मैच 142 रनों से शाही अंदाज में जीत लिया।

मैच का हाल

Pak Vs Afg
Pak Vs Afg

आपको बताते चलें कि इस मैच (PAK vs AFG) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की क्रिकेट टीम 47.1 ओवर खेलने के बाद भी 201 रन पर सिमट गई। टीम को पहला झटका पहले ही ओवर की चौथी बॉल पर लगा। जब सलामी बल्लेबाज फजलहक फारूकी ने फखर जमान को मोहम्मद नबी के हाथों एक बेहतरीन कैच कराया। फखर जमान 4 बॉल में 2 रन बना सके। इसके बाद दूसरे ही ओवर में अफ़गान के मुजीब उर रहमान ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को एल्बीडब्ल्यू आउट कर दिया। वह अपना खाता तक भी नहीं खोल पाए थे।

PAK vs AFG: पाकिस्तानी गेंदबाजों ने ढाया कहर

Pak Vs Afg

आठवें ओवर में मुजीब उर रहमान ने दूसरे सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह केवल 22 गेंदों में 4 चौके की सहायता से 21 रन बना सके थे। पाकिस्तान टीम का चौथा विकेट अगहा सलमान के रूप में गिरा, जिन्होंने 29 गेंदों में केवल 7 रन बनाए। उन्हें राशिद खान ने पवेलियन भेजा। लेकिन, इस मैच में इमाम उल हक ने शानदार अर्धशतक जमाया। वह 94 बॉल में 2 चौके की सहायता से 61 रन बनाकर आउट हुए।

उनका साथ इफ्तिखार अहमद ने 30 रन, तो वहीं शादाब खान ने 39 रन बनाकर दिया। इसके बाद टीम की पारी फिर से लड़खड़ा गई और उसामा मीर ने केवल 2 रन, शाहीन अफरीदी ने भी मात्र 2 रन और हारिस रऊफ ने 1 रन अपनी टीम के लिए बनाए। नसीम शाह मैच में जरूर 18 रनों की नाबाद पारी खेली। अफगानिस्तान की ओर से उनके गेंदबाज मुजीब उर रहमान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। वहीं, मोहम्मद नबी तथा राशिद खान ने दो-दो पकिस्तानियों को आउट किया। फजलहक फारूकी तथा रहमत को भी मैच में एक-एक विकेट मिला।

टीम इंडिया में खुलकर चल रही हैं दादागिरी, इन 3 अनफिट सीनियर खिलाड़ियों को मौका देकर खुद अगरकर ने किया उजागर 

इस गेंदबाज ने लिए 5 विकेट

Haris Rauf
Haris Rauf

गौरतलब है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच खेले गए इस मैच में पाक टीम ने अफगानियों को 202 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन अफगानिस्तान की बैटिंग देखकर यही लगा कि उनके लिए इस बार 100 रन ही बहुत ज्यादा हो जाते। टीम के शुरु से ही ताबड़तोड़ विकेट गिरने लगे, मैच में ना ही कोई साझेदारी बन सकी और ना ही कोई सिंगल खिलाड़ी टिक कर खेल सका। पारी में केवल 2 बल्लेबाजों ने अपने स्कोर को 10 रनों के पार पहुंचाया और 5 बल्लेबाज तो मुकाबले में खाता भी नहीं खोल सके। मैच में हारिस रऊफ ने 5 विकेट लेकर अफगानिस्तान को 59 के स्कोर पर ही ऑलआउट कर दिया और पाकिस्तान को 142 रनों से जीत दिलाई। उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।