Pankaj Udhas Net Worth: पंकज उधास की पहली कमाई थी सिर्फ 51 रुपये, अब छोड़ गए इतने करोड़ की संपत्ति!

‘चांदी जैसा रंग है तेरा… सोने जैसे बाल’ हो या फिर ‘चिठ्ठी आई है… आई है चिठ्ठी आई है’ जैसे गाने आज भी जुबां पर आ ही जाते हैं, लेकिन इसे गाने वाले मशहूर गजल गायक और वॉलीवुड सिंगर पंकज उधास (Pankaj Udhas Death) अब हमारे बीच नहीं रहे. सोमवार को 72 साल की उम्र में उनका निधन हो गया, वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. लेजेंडरी सिंगर पंकज उधास अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए हैं. उनके पीछे परिवार में पत्नी फरीदा उधास और दो बेटियां नायाब उधास व रिवा उधास हैं.

परिवार के लिए छोड़ गए करोड़ों की संपत्ति
17 मई 1951 में एक गुजराती फैमिली में जन्मे पंकज उधास के निधन की जानकारी बेटी नायाब उधास ने शेयर की है. इस खबर से पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक का माहौल है. अपनी गायिकी से लोगों को दीवाना बनाने वाले पंकज उदास की संपत्ति (Pankaj Udhas Networth) के बारे में बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे अपने पीछे करीब 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति छोड़ गए हैं. वे लग्जरी लाइफ जीते थे और फिल्मों- इवेंट्स में सिंगिंग के अलावा यूट्यूब के जरिए भी कमाई करते थे.

मुंबई में आलीशान घर और लग्जरी कार कलेक्शन
Pankaj Udhas का मुंबई में एक आलीशान घर हैं, जो शहर के पेडर रोड पर है. उनके इस घर का नाम हिलसाइड  (Hillside) है. दिवंगत सिंगर अपने पीछे जहां करोड़ों की संपत्ति परिवार के लिए छोड़ गए हैं, तो उनका कार कलेक्शन भी शानदार था. रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास ऑडी (Audi) और मर्सिडीज (Mercedes) जैसी महंगी और लग्जरी गाड़ियां था, जो उनकी शानदार लाइफस्टाइस की झलक पेश करती हैं.

करोड़ों का है पंकज उधास का 3 मंजिला घर 
पंकज उधास का घर Hillside जिस पेडर रोड पर स्थित है, वहां वॉलीबुड और बिजनेस जगत की कई दिग्गज हस्तियों का आशियाना है. इस तीन मंजिला आलीशान घर की कीमत भी करोड़ों में बताई जाती है. दिवंगत गायक के इस घर से एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया (Antilia) करीब 300 मीटर की दूरी पर है.

महज 51 रुपये थी उनकी पहली कमाई
पंकज उधास की पहली कमाई के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने गाने की शुरुआत अपने भाई के साथ उस समय की थी, जबकि चीन और भारत के बीच युद्ध का माहौल था. ऐसे समय में जब देशभक्ति का रंग हर ओर छाया हुआ था पंकज उधास ने एक कार्यक्रम में ‘ऐ वतन के लोगों’ गाना गाकर सबको अपना फैन बना लिया. खास बात ये है कि इस गाने के लिए उन्हें ईनाम के तौर पर 51 रुपये का ईनाम दिया गया था और यही सिंगिंग से उनकी पहली कमाई थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और गायिकी व गजल की दुनिया में अलग मुकाम हासिल किया.

पद्मश्री से सम्मानित थे पंकज उधास 
संगीत की दुनिया में अपनी अलग छाप छोड़ने वाले पंकज उधास को इस सेक्टर में उनके शानदार योगदान के लिए साल 2006 में भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. उनकी पत्नी फरीदा एक एयरहोस्टेस थीं, लेकिन उनकी दोनों बेटियां संगीत से जुड़ी हुई हैं. एक ओर जहां नायाब उधास ने भारतीय क्लासिकल म्यूजिशियन ओजस अधिया से शादी की और खुद का एक म्यूजिक बैंड चलाती हैं. वहीं दूसरी बेटी रिवा भी म्यूजिक इंडस्ट्री से ही जुड़ी हैं. हालांकि लाइमलाइट से दूर रहती है.