रविवार को सुहाना खान पिंक कसी हुई ड्रेस में रेस्त्रां के बाहर नजर आई। वहीं, दूसरी और कृति सेनन ने लाल रंग की बेहद छोटी ड्रेस में जलवा दिखाया।

28

रेस्त्रां के बाहर स्पॉट हुई शाहरुख खान की बेटी सुहाना का ग्लैमरस लुक देखने को मिला। उनके बाल खुले थे और गॉगल भी लगा रखा था।

38

कृति सेनन बहुत ही छोटे कपड़े पहन एक इवेंट में जाती नजर आई। इवेंट में शामिल होने से पहले वह लिपस्टिक लगाती दिखीं।

48

पूजा हेगड़े डैशिंग लुक में एयरपोर्ट पर नजर आईं। इस दौरान खुले बालों में पूजा काफी खूबसूरत दिखा दे रहीं थीं।

58

अनन्या पांडे वन पीस शॉर्ट ड्रेस में रेस्त्रां के बाहर फोटोग्राफर्स को पोज देती नजर आईं।

68

लाल ड्रेस और खुले बालों में जाह्नवी कपूर बेहद हॉट और सेक्सी नजर आईं। खुले बाल उनकी खूबसूरती बढ़ा रहे थे।

78

सफेद रंग की छोटी फ्रॉक पहने जाह्नवी कपूर की छोटी खुशी कपूर भी लंच डेट पर नजर आईं।

88

करीना कपूर स्टाइलिश लुक में एयरपोर्ट पर दिखीं। उन्होंने अपने बालों को टाइट बांध रखा था। गॉगल लगाए करीना काफी ग्लैमरस दिख रही थी।