हंसिका मोटवानी का है आज 33वां जन्मदिन (Hansika Motwani Birthday)
हंसिका मोटवानी का जन्म 9 अगस्त 1991 को मुंबई में हुआ था। इन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में काम किया है। हंसिका ने साल 2003 में कोई मिल गया फिल्म में काम किया था उस समय वह काफी छोटी थीं। फिर वह अपने परिवार के साथ विदेश चली गई और 2007 में यानी 4 साल बाद ही जब वह मीडिया के सामने आई तो कोई उन्हें पहचान नहीं पाया। वह काफी बड़ी हो चुकी थी। उनके फैंस भी ये देखकर हैरान रह गए थे। पूरे इंटरनेट पर ये छा गया था कि हंसिका ने इंजेक्शन लगवाए हैं जिससे वह एकदम बड़ी दिखने लगीं हैं।
हंसिका ने बिजनेसमैन और लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया से साल 2022 में शादी की थी। कहा जाता है कि हंसिका ने अपनी सहेली का घर तोड़कर अपना घर बसाया है। हंसिका के पति उनकी सहेली के पति थे और हंसिका जब उनसे मिली तो वह एक नजर में उससे प्यार करने लगी। इसलिए पहले उन्होंने अपनी बेस्ट फ्रेंड का घर तोड़ा और फिर उसके एक्स हसबैंड संग अपना घर बसा लिया।