PSL में गर्दा उड़ा रहा है ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, 11 मैचों में 8 अर्धशतक लगाए, बाबर के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया

लाहौर कलंदर्स के इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने इस सीजन में 11 पारियां खेलीं और सिर्फ 3 बार ही 50 से कम का स्कोर बनाया. क्वालिफायर में भी उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन फिर भी टीम को हार से नहीं बचा पाए.

पाकिस्तान सुपर लीग 2022 सीजन में अगर किसी एक बल्लेबाज का जलवा रहा, तो वो हैं पाकिस्तान के विस्फोटक ओपनर फखर जमां. लाहौर कलंदर्स के इस बल्लेबाज ने पाकिस्तान सुपर लीग के एक सीजन में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस बल्लेबाज ने पूरे टूर्नामेंट की तरह पहले क्वालिफायर में भी मुल्तान सुल्तान्स के खिलाफ तूफानी पारी खेल डाली.

बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर ने बुधवार 23 फरवरी को मुल्तान सुल्तान्स के खिलाफ 45 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के साथ ही फखर ने पीएसएल इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड बना लिया है. फखर ने कराची किंग्स के कप्तान बाबर आजम के 554 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 584 रन बना लिए.

इस सीजन में तूफानी पारियां खेल रहे फखर ने 11 पारियों में ये 584 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 8 बार 50 से ज्यादा (1 शतक, 7 अर्धशतक) के स्कोर बनाए, जो एक नया रिकॉर्ड है. उन्होंने इस दौरान 53 चौके और 20 छक्के ठोके हैं. उनका औसत 53 का है, जबकि स्ट्राइक रेट भी 155 का है. उनके बाद दूसरे नंबर पर मुल्तान सुल्तान्स के कप्तान मोहम्मद रिजवान हैं, जिनके 532 रन हैं.

फखर जमां ने मुल्तान के खिलाफ क्वालिफायर में अपनी जबरदस्त पारी के दौरान इमरान ताहिर के ओवर में लगातार 3 छक्के भी ठोके. हालांकि, उसके बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. मौजूदा चैंपियन मुल्तान ने लाहौर को 35 रनों से हराकर लगातार दूसरे साल फाइनल में अपनी जगह बनाई है. वहीं लाहौर के लिए उम्मीद बाकी है. वह अब इस्लामाबाद युनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ेगा.

Leave a Comment