R Madhavan के बेटे वेदांत ने ये कारनामा कर किया देश का नाम रोशन, SRK का बेटा सपने में भी नहीं कर पाए

R Madhavan: बॉलीवुड का चलन है कि ऐक्टर्ज़ के साथ उनके बच्चे भी सुर्ख़ियों में रेहते हैं और उन्ही के नक़्शे कदम पर चलते हैं और ऐक्टिंग की दुनिया में नाम कमाते हैं। जबकि अभिनेता आर माधवन (R Madhavan) जो कि बॉलीवुड और साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी ऐक्टिंग से मशहूर हो चुके हैं, उनके बेटे ने ऐक्टिंग से खुद को दूर रखा हुआ है। और यह देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी की आर माधवन (R Madhavan) के बेटे ने कुछ ऐसा काम किया है जो कि बड़े बड़े अभिनेता के बच्चे सपने में भी नहीं सोच सकते। आर माधवन का सर एक बार फिर ऊँचा हो गया है। इनके बेटे ने ना सिर्फ़ इनका बल्कि पूरी दुनिया में हिंदुस्तान का नाम रोशन कर दिया है। आइए बताते हैं किस बारे में बात कर रहे हैं हम।

R Madhavan's son Vedant Wins 5 Gold Medals in Swimming For India - viralcache.com

R Madhavan का बेटा

आर माधवन (R Madhavan) की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है। उनके बेटे वेदांत माधवन ने फिर एक बार गर्व से ऊँचा कर दिया है उनका सर। बता दें आपको आर माधवन (R Madhavan) के बेटा वेदांत माधवन ने स्विमिंग चैम्पीयनशिप में 5 गोल्ड मेडल जीते हैं। 3 इडियट्स फ़ेम स्टार R Madhavan ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर की हैं और यह खुश्कहबरी सबसे साथ साझा की है।

इन तस्वीरों में वेदांत को तिरंगे में लिपटा देखा गया और वह खड़े हो कर अपने मेडल के साथ पोज़ द रहे हैं। वेदांत माधवन ने स्विमिंग चैम्पीयनशिप में देश के लिए 5 गोल्ड मेडल जीत कर देश का नाम रोशन कर दिया। आर माधवन के बेटे द्वारा मलेशीयन इन्विटेशनल एज ग्रूप चैम्पीयनशिप में एक बार फिर देश का गौरव बढ़ाया। और अब इसी के साथ बधाइयों का ताँता लग गया।

R Madhavan's son Vedant Wins 5 Gold Medals in Swimming For India - viralcache.com 

लोगों ने ट्वीट कर कि ख़ुशी जतायी 

माधवन (R Madhavan) ने लिखा “ईश्वर की कृपा और आप सभी की शुभकामनाओं के साथ वेदांत को भारत के लिए 5 स्वर्ण (50, 100, 200, 400 और 1500m) 2PB के साथ मलेशीयन इन्विटेशनल एज ग्रूप चैम्पीयनशिप्स 2023 में इस सप्ताह के अंत में Kuala Lampur में आयोजित किया गया है, वेदांत के लिए मैं बहुत खुश हूँ। थैंक यू। @swimmingfedara1 @Media_SAI (sic).”

 

इस ट्वीट के बाद ही प्रशंसकों ने कमेंट सेक्शन में बधाइयों और  प्यार की बौछार कर दी। अभिषेक बच्चन ने लिखा “कितना अद्भुत, बधाई हो वेदांत!” 

 

सूर्या ने भी अभिनेता को बधाई देते हुए लिखा “यह खूबसूरत है वेदांत, सरिता और आप और टीम को हार्दिक बधाई!”

 

माधवन (R Madhavan) का कहना है कि उन्होंने बेटे के दिमाग़ में ऐक्टिंग बिल्कुल नहीं डाली है। और जब बेटे की आती है तो वह अपने बेटे के सबसे बड़े चीयरलीडर हैं। जबकि माधवन से उनके बेटे के ऐक्टिंग करियर के बारे में कई बार बात की गयी है। उनसे इस विरासत को आगे बढ़ाने की बात पूछी गयी है। माधवन ने एक इंटरव्यू में अपने बेटे के स्विमिंग करियर और उसके पैशन को पूरा करने के बारे में बात की है। 

R Madhavan Son Vedaant Madhavan Wins 5 Gold 2 Silver Medals Khelo India Youth Games

इस बारे में माधवन (R Madhavan) ने कहा “वेदांत, मैंने और सरिता ने महसूस किया है कि उसे बहुत अटेन्शन मिला क्योंकि वह मेरा बच्चा है। उसकी उपलभदियाँ उस प्रसिद्धि के बराबर नहीं हैं जो अभी उसे मिल रही है। उसने कुछ प्रतियोगिताएँ जीती हैं। और अभी भी उसे एक लम्बा रास्ता तय करना है”। इस इंटरव्यू के बीच में काम के बारे में पूछे जाने पर अभिनेता ने अपनी अगली फ़िल्म के रोल के बारे में बताया जिसमें वह गोपालस्वामी डोरास्वामी नायडू की भूमिका निभाते नज़र आएँगे। 

R Madhavan Shares His Proud Moments As His Son, Vedaant Wins Silver At Swimming Championship