Ranbir-Rashmika Scene: रश्मिका मंदाना-रणबीर का बो-ल्ड सीन हुआ लीक, इस हाल में नजर आए दोनों, वीडियो वायरल…

Ranbir-Rashmika B-old Scene: मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की स्टारर फिल्म एनिमल को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई क्रा’इ’म थ्रि’ल’र ने अपने हिं-स-क कंटेंट से प्रशंसकों को दीवाना बना दिया है। इतना ही नहीं फिल्म के कई हॉ-ट सीन्स ने भी इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। तृप्ति डिमरी के से-क्स सीन के बाद अब रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर का हॉ-ट इंटीमेट वीडियो भी ऑनलाइन वायरल हो गया है। और यहां आग की तरह फल रह है।

दरअसल, फिल्म एनिमल के कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसे ही एक वीडियो में दिख रहा है कि रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में दिख रहा है कि रश्मिका-रणबीर एक साथ कमरे में हैं। रणबीर बि-स्तर पर बैठे हैं और रश्मिका खड़ी हैं। इसके बाद रश्मिका अपनी ड्रे-स उ-तार देती हैं। वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। देखिए वीडियो…

बता दें कि, यही नहीं फिल्म एनिमल से रणबीर कपूर का एक और वीडियो भी खूब शेयर किया जा रहा है, जिस में रणबीर कपूर कथित तौर पर न्यू-ड नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में रणबीर कपूर बिना कपड़ों के, पूरी तरह से न्यूड नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि न्यू-ड रणबीर, पार्क में टहल रहे होते हैं। वहीं किसी बात पर उनकी सिक्योरिटी टीम खूब बं-दू-कें चलाना शुरू कर देते हैं। नीचें देखिए वीडियो…