Salman-Shahrukh and Aamir charged crores to dance on Anant-Radhika Sangeet: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन जामनगर में हुआ था। दोनों के तीन दिनों के फंक्शन में देश-विदेश से मेहमान आए थे। बिजनेस वर्ल्ड से लेकर राजनीति के भी कई मेहमान देखे गए, लेकिन रौनक जमाते नजर आए बॉलीवुड सितारे। जी हां, अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में सिद्धार्थ-कियारा, खुशी कपूर, दिशा पटानी, वरुण धवन, अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, अनन्या पांडे, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, अक्षय कुमार, सैफ-करीना करिश्मा कपूर, सारा-इब्राहिम, आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान, कटरीना, विक्की समेत अन्य सितारे फंक्शन में चार चांद लगाते दिखे।
इंडस्ट्री के तीनों खान ने किया परफॉर्म
बता दें कि फंक्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हुआ था। जहां देखा गया इंडस्ट्री के तीनों खान ने मिलकर डांस किया ऐसा बहुत कम होता है कि तीनों साथ मिलकर डांस करें। बता दें कि तीनों ने RRR फिल्म के गाने नाटू-नाटू पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी थी। बताया जा रहा है कि यह डांस परफॉर्मेंस श्यामक डावर ने कोरियोग्राफ की थी। ऐसे में फैन्स यह भी जानने के लिए उत्सुक हैं कि तीनों ने आखिर डांस करने की किनती फीस ली होगी। क्योंकि तीनों खानों का साथ में डांस करना किसी मोटी रकम से कम नहीं होने वाला है। चलिए जानते हैं किनती ली तीनों खानों ने फीस।
इतने किए रुपये चार्ज
रिपोर्ट्स के मुताबिक तीनों खानों ने अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करने का कोई भी पैसा चार्ज नहीं किया है। इतना ही नहीं राम चरण ने भी कोई फीस नहीं ली है, लेकिन इंटरनेशनल स्टार्स एकॉन और रिहाना ने परफॉर्म करने की भारी फीस ली है। जहां रिहाना ने 52 करोड़ रुपये एक परफॉर्मेंस का लिया था। वहीं उनकी टीम में अलग से फीस ली थी। बात एकॉन की करें तो एकॉन ने भी करोड़ों में फीस ली है।