Kangana Ranaut Sharara Suit: कंगना रनौत इन दिनों सलमान खान के साथ ईद सेलिब्रेट करने को लेकर छाई हुई हैं. कंगना ने इस खास सेलिब्रेशन के लिए दिल खोलकर पैसा खर्च किया है.
Kangana Ranaut Eid Suit Cost: अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत विवादों को लेकर भी छाई रहती हैं. इसके साथ ही कंगना रनौत अपना एक यूनीक फैशन सेंस है जो कि उनके चाहने वालों को बेहद पसंद आता है. कंगना के पार्टी लुक्स से लेकर उनके कैजुअल और एयरपोर्ट लुक बेहद पसंद किए जाते हैं. अब एक बार फिर से कंगना अपने फैशन सेंस को लेकर छाई हुई हैं.
सलमान खान के परिवार के साथ मनाई ईद
एक्ट्रेस हाल ही में सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा के घर पर हुई ईद पार्टी में शिरकत करने के लिए पहुंचीं और इस दौरान कंगना के शरारा सूट के खूब चर्चे हो रहे हैं. कंगना रनौत पहली बार सलमान खान के परिवार के साथ ईद मनाती दिखाई दी हैं. ऐसे में वो टॉक ऑफ द टाउन बन गई हैं. फैंस के साथ साथ कंगना खुद भी इस पार्टी के लिए काफी एक्साइटेड थी.
कंगना का ईद लुक
कंगना ने सलमान खान की फैमिली के साथ सेलिब्रेशन करने के लिए खूब खर्चा किया है. इस ईद पार्टी के लिए कंगना ने आईवरी कलर का शरारा सूट पहना था और वो किसी राजकुमारी जैसी दिखाई दे रही थीं. एक्ट्रेस ने अपने इस जॉर्जियट सूट को ऑर्गेंजा हैवी वर्क दुपट्टा के साथ टीम अप किया था. इसके साथ ही खूबसूरत चोकर और ईयरपीस के साथ उन्होंने अपने इस लुक को कंपलीट किया था.
शरारा सूट पर कंगना ने किया इतना खर्चा
‘मणिकर्णिका’ अभिनेत्री ने डिजाइनर गोपी वैद के कलेक्शन से ये ड्रेस चूज की थी. ज़ोहरा पेप्लम कुर्ता और शरारा सेट उनके मुर्राकेश कलेक्शन से था. कंगना के इस सूट की कीमत 48,999 रुपये है. यह इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. कंगना के इस सूट की कीमत से साफ है कि एक्ट्रेस ने ईद पर दिल खोलकर अपने लुक पर खर्चा किया है.