Sanjay Khan Birthday: मुस्लिम होकर भी हनुमान भक्त कैसे बने संजय? जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़े अनसुने किस्से

शाह अब्बास खान यानी असली नाम संजय खान बॉलीवुड के मशहूर कलाकारों में से एक हैं।  संजय खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर होने के साथ-साथ, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी हैं। संजय खान का जन्म 3 जनवरी  1941 को बेंगलुरु में हुआ था। फिल्म हकीकत 1964 से अभिनेता ने बॉलीवुड में कदम रखा था। संजय खान ने फिल्म इंडस्ट्री में बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक खूब नाम कमाया। इसके अलावा उन्होंने मेला, उपासना,धुंध और नागिन जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम भी किया।

Sanjay Khan birthday why he reach Hanuman temple after getting scorched in fire know unheard stories Disprj
Sanjay Khan birthday – फोटो : social media
संजय खान के हैं चार बच्चे
संजय खान बॉलीवुड अभिनेता फिरोज खान के छोटे भाई हैं। संजय खान ने साल 1966 में जरीन खान से शादी की। अभिनेता के चार बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटियां और एक बेटा है। बेटे जायद खान ने फिल्म ‘मैं हूं ना’ में लक्ष्मण का किरदार निभाया था। इस फिल्म में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे। वहीं, संजय की बेटी सुजैन खान की शादी बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन से हुई थी, लेकिन अब दोनों का तलाक हो चुका है।
Sanjay Khan birthday why he reach Hanuman temple after getting scorched in fire know unheard stories Disprj
Sanjay Khan birthday – फोटो : social media
1977 में चांदी सोना से की प्रॉडक्शन की शुरुआत
संजय खान ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने 10 लाख, एक फूल दो माली, इंतकाम, धुंध, मेला, चांदी सोना, अब्दुल्ला जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया। इसके बाद संजय खान ने साल 1977 में निर्देशन में हाथ आजमाया। साल 1977 में चांदी सोना में बतौर निर्देशक और प्रॉड्यूसर काम शुरू किया। इस फिल्म में संजय ने मुख्य किरदार निभाया था।
Sanjay Khan birthday why he reach Hanuman temple after getting scorched in fire know unheard stories Disprj
Sanjay Khan birthday – फोटो : social media
टीपू सुल्तान के सेट पर लगी थी भयंकर आग
1990 में संजय ने 10 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी की। उन्होंने टीपू सुल्तान पर एक टीवी सीरीज की शुरुआत की, जिसका नाम था, ‘द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान।’ इस सीरीज में संजय ने डायरेक्शन किया और मुख्य किरदार में भी नजर आए। टीपू सुल्तान की शूटिंग के दौरान सेट पर भयंकर आग लग गई थी, जिससे 40-50 लोगों की मौत हो गई। वहीं, संजय भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वह 65 प्रतिशत तक झुलस गए थे, जिसके बाद उनकी 73 सर्जरी हुईं और काफी समय तक अस्पताल में भर्ती रहे।
Sanjay Khan birthday why he reach Hanuman temple after getting scorched in fire know unheard stories Disprj
Sanjay Khan birthday – फोटो : social media
जानें कैसे पहुंचे हनुमान मंदिर
साल 1997 में उन्होंने एक टीवी शो भगवान हनुमान पर भी बनाया, जिसका नाम जय हनुमान था। भगवान हनुमान पर बने इस सीरियल को दर्शकों ने खूब पसंद किया। हनुमान जी से जुड़ा एक किस्सा संजय खान ने इंटरव्यू के दौरान खुद बताया था। उन्होंने कहा था कि भगवान हनुमान के साथ उनके प्यार की शुरुआत तब हुई, जब वह बहुत बड़े हादसे के बाद 13 महीने अस्पताल में रहकर घर लौटे। उन्होंने एक हनुमान मंदिर के पुजारी से मुलाकात की, जहां उस पुजारी ने संजय खान को बताया कि जब वह अस्पताल में इतनी बड़ी मुश्किल से जुझ रहे थे, तब पंडित जी उनके लिए प्रार्थना कर रहे थे। इसके बाद पुजारी ने उन्हें उस हनुमान मंदिर में आने के लिए कहा। वह मंदिर जयपुर में समोद पैलेस के करीब था, जिसके बाद संजय उस मंदिर में पहुंचे और उन्हें भगवान हनुमान के बारे में जानने की इच्छा हुई। इसके बाद उन्होंने भगवान हनुमान के बारे में सभी प्रकार की जानकारी हासिल कीं और उन पर सीरियल भी बनाया। इस धारावाहिक को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।