आर्यन को जेल में देख शाहरुख को लगा झटका, सदमे से हुआ बुरा हाल, खाना-पीना और सोना भी छोड़ा

शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान इन दिनों ड्रग्स मामले में आर्थर रोड जेल में बंद है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें जेल में आर्यन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा। गर्मी की वजह से उनकी हालत खराब है। इतना ही नहीं उन्हें खाना भी जेल का ही खाना पड़ रहा है। वहीं, लाख कोशिशों के बाद भी शाहरुख बेटे की जमानत नहीं करवा पा रहे हैं। वे इन दिनों काफी अनइजी फील कर रहे हैं। वे बेटे की हालत देखकर डिप्रेशन में चले गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग भी बंद कर दी है। उन्हें दिन-रात बेटे की चिंता खाए जा रही है। नीचे पढ़े शाहरुख खान इन दिनों किस दौर से गुजर रहे हैं और उनकी हालत कैसी है…

aryan khan in jail, papa shahrukh khan in depression stopped eating and sleeping

रिपोर्ट्स की मानें शाहरुख खान ने प्लान बना लिया था कि बेटे आर्यन खान को जमानत मिल जाएगी और वे सोमवार से अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर देंगे। लेकिन हालात को देखते हुए उन्हें ऐसा लग रहा है कि वे अपने पर फिलहाल नहीं लौट पाएंगे।

रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान के करीबी दोस्त ने बताया कि  वो बाहर से शांत जरूर दिख रहे हैं लेकिन अंदर से दुखी और गुस्से में है। वे ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं, बेटे के कारण उनकी नींद उड़ गई है।

aryan khan in jail, papa shahrukh khan in depression stopped eating and sleeping

दोस्त ने आगे बताया कि शाहरुख खान बेटे को लेकर इतना ज्यादा परेशान है कि उन्होंने खाना-पीना तक छोड़ दया है। बस वे एक असहाय पिता की तरह टूट गया है।

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते एनसीबी की पूछताछ के दौरान आर्यन खान ने इस बात को कबूल किया था कि वे पिछले 4 साल से ड्रग्स ले रहे हैं। वे जब दुबई, यूके और दूसरे देश में थे उस दौरान उन्होंने ड्रग्स ली थी।

aryan khan in jail, papa shahrukh khan in depression stopped eating and sleeping

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन ने पूछताछ में बताया कि उनके पापा शाहरुख इन दिनों तीन प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। वे अपनी फिल्म पठान की शूटिंग कर रहे हैं और इसकी वजह से बहुत व्यस्त रहते हैं। आर्यन ने कहा कि उनके हेक्टिक शेड्यूल की वजह से कई बार उन्हें खुद अपने पापा से मिलने के लिए मैनेजर पूजा से अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है।

aryan khan in jail, papa shahrukh khan in depression stopped eating and sleeping

24 साल के आर्यन ने लंदन के सेवन ऑक्स स्कूल से 12वीं पास की है। इससे पहले वे मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ रहे थे। मई 2021 में आर्यन की ग्रेजुएशन सेरेमनी की फोटो वायरल हुई थी।

बता दें कि शाहरुख और गौरी के तीन बच्चे हैं- आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम। आर्यन को एक्टिंग के रुचि नहीं है, वे फिल्म मेकिंग करियर बनाना चाहते हैं। वहीं, बेटी सुहाना पापा की तरह एक्टिंग फील्ड में जाना चाहती है।

aryan khan in jail, papa shahrukh khan in depression stopped eating and sleeping

आर्यन की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर लोग शाहरुख खान के समर्थन में उतर आए हैं। मन्नत के बाहर पूरी रात फैन्स जमा रहे। लोगों ने वहां वी स्टैंड विथ आर्यन खान लिखे हुए बैनर लगाए हैं। मन्नत के बाहर लगी एक होर्डिंग पर लिखा है- इस दुनिया के हर कोने में बसे आपके फैन्स आपको बिना किसी शर्त के प्यार करते हैं। इस मुश्किल घड़ी में हम आपके साथ हैं किंग।

Leave a Comment