फैशन के नाम पर अजीबों-गरीब कपडें पहन बैठी ये 10 अभिनेत्रियां, नंबर 8 ने तो हद ही कर डाली

बॉलीवुड हीरोइनें अपने लुक्स के साथ समय-समय पर एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं।

स्टाइलिश लुक्स के लिए ये हीरोइनें फैशनेबल ड्रेसेज पहनने से भी नहीं कतराती हैं। कई बार ये ड्रेसेज देखकर फैंस के होश उड़ जाते हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बॉलीवुड के ऐसी 10 अदाकाराओं की तस्वीरें दिखाएंगे, जिन्होंने फैशन के चक्कर में अजीब ड्रेस पहन ली। तो आइए शुरू करते हैं सिलसिला…..

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)प्रियंका चोपड़ा
अदाकारा प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनास के साथ एक इवेंट पर गई थीं जहां वो यह ड्रेस पहनी नजर आई थीं। प्रियंका चोपड़ा इस ड्रेस में बेहद हॉट लग रही थीं लेकिन उनके फैंस यह सवाल पूछ रहे थे कि दर्जी ने साइड से सिलाई क्यों नहीं की ?

कंगना रनौत (Kangana Ranaut)कंगना रनौत
अदाकारा कंगना रनौत आजकल तो साड़ी में ही नजर आती हैं लेकिन करियर की शुरुआत में वो काफी स्टाइलिश ड्रेसेज पहनती थीं। कंगना रनौत एक बार रैम्प पर यह ड्रेस पहनकर चढ़ गई थीं। जब वो पीछे मुड़ीं तो लोगों का मुंह खुला रह गया।

मलिल्का शेरावत (Mallika Sherawat)मलिल्का शेरावत
अदाकारा मल्लिका शेरावत ने जब बॉलीवुड में डेब्यू किया था तब वो अपनी ड्रेसेज के साथ काफी एक्सपेरिमेंट करती थीं। यह ड्रेस उन्हीं दिनों की है। इसे देखकर यह समझना मुश्किल है कि यह बिकिनी है या गाउन…

कश्मीरा शाह (Kashmira Shah)कश्मीरा शाह
अदाकारा कश्मीरा शाह एक पार्टी में यह बैकलेस ड्रेस पहनकर पहुंची थीं। इस ड्रेस को वो पूरी पार्टी में ही संभालती रहीं। पार्टी की तस्वीरें देखने के बाद फैंस ने उनसे केवल यही सवाल पूछा कि वो ऐसी ड्रेस पहनकर गई ही क्यों थीं….

निया शर्मा (Nia Sharma)निया शर्मा
अदाकारा निया शर्मा टीवी की सबसे स्टाइलिश अदाकारा हैं। वो बेहद बोल्ड ड्रेस पहनने से कभी परहेज नहीं करती हैं। यह तस्वीर इस बात की गवाही दे रही है।

नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha)नुसरत भरूचा
अदाकारा नुसरत भरूचा यह ड्रेस एक इवेंट पर पहनकर पहुंची थीं। नुसरत की यह ड्रेस प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस से कॉपिड बताई गई थी।

पूनम पांडे (Poonam Pandey)पूनम पांडे
अदाकारा पूनम पांडे तो अपनी बोल्डनेस के लिए जानी ही जाती हैं। वो अक्सर ऐसी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं कि हंगामा मच जाता है। एक इवेंट पर वो यह ड्रेस पहनकर पहुंची थीं। पूनम के फैंस भी इन तस्वीरों को देखने के बाद हैरत में पड़ गए थे और पूछने लगे थे कि क्या वो बिना तैयार हुए इवेंट पर आ गई हैं।

राखी सावंत (Rakhi Sawant)राखी सावंत
अदाकारा राखी सावंत तो कई बार ऐसे कारनामे कर चुकी हैं। राखी सावंत की यह तस्वीर एक इवेंट की है, जिसमें वो ट्रांसपेरेंट गाउन पहने नजर आई थीं।

सोफिया हयात (Sofia Hayat)सोफिया हयात
अदाकारा सोफिया हयात ने जब इंडस्ट्री में कदम रखा था तो वो इस तरह की ड्रेसेज कई बार पहने नजर आईं। सोफिया हयात की ये ड्रेस देखकर फैंस भौचक्के रह गए थे।

उर्फी जावेद (Urfi Javed)उर्फी जावेद
अदाकारा उर्फी जावेद कुछ दिनों पहले ही एयरपोर्ट पर यह ड्रेस पहनकर पहुंच गई थीं। उर्फी जावेद की यह ड्रेस पहनकर लोगों ने उन पर अटेंशन पाने का आरोप लगा डाला था।

Leave a Comment