इस अभिनेता ने 14 साल की उम्र में ही अपनी नौकरानी से बनाए थे संबंध, गरीबी में गुजरा था बचपन

अपनी बेहतरीन अदायगी और किरदारों से दर्शकों का दिल जीतने वाले एक्टर ओम पुरी (Om Puri) की आज यानी 18 अक्टूबर को 71वीं बर्थ एनिवर्सरी है।

अपनी एक्टिंग के लिए दो बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड, पद्मश्री अवॉर्ड और लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड हासिल करने वाले ओम पुरी के बारे में शायद ये बात कम ही लोग जानते हैं कि उनका बचपन बेहद तंगहाली और गरीबी में बीता। उन्हें अपने और परिवार का पेट पालने के लिए महज 6 साल की उम्र से ही संघर्ष करना पड़ा। दरअसल, उनके पिता रेलवे और आर्मी में काम करते थे। एक बार उनके पिता को सीमेंट चोरी करने के आरोप में जेल जाना और यहीं से उनके परिवार के बुरे दिन शुरू हुए। नीचे पढ़े ओम पुरा की जिंदगी की संघर्ष की कहानी और किसने उड़ाया था फिल्म इंडस्ट्री में उनका मजाक…

om puri birth anniversary, here are interesting facts about actor struggle and life

बता दें कि पिता के जेल जाने के बाद घर खर्च चलाने के लिए ओम पुरी ने चाय की दुकान कप धोने और रेलवे ट्रेक से कोयला उठाने का काम किया। ये बात खुद उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कही थी।

सरकारी स्कूल से पढ़ाई कर कॉलेज पहुंचे। उस समय भी वह छोटी-मोटी नौकरियां कर गुजारा करते थे। कॉलेज में ही यूथ फेस्टिवल में नाटक में हिस्सा लेने के दौरान उनकी जान-पहचान पंजाबी थिएटर के हरपाल तिवाना से हुई। यहीं से उन्हें वह रास्ता मिला जो आगे चलकर उन्हें मंजिल तक पहुंचाने वाला था।

इसके बाद वे पंजाब से दिल्ली आए और एनएसडी में दाखिला लिया। हालांकि, यहां भी उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। एनएसडी में उन्हें ये महसूस हुआ कि अपने साथियों की तुलना में उनकी इंग्लिश बहुत खराब है। वो इस बात को लेकर वे मायूस हो जाया करते थे। हालांकि, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और इंग्लिश सीखी।

om puri birth anniversary, here are interesting facts about actor struggle and life

एनएसडी में पढ़ाई करते हुए ओम पुरी की मुलाकात शबाना आजमी से हुई थी। इस दौरान शबाना ने उन्हें देखकर कहा था- पता नहीं कैसे-कैसे लोग हीरो बनने चले आते हैं। ये बात और है कि बाद में शबाना और ओम ने धारावी, मृत्युदंड, अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है, सिटी ऑफ जॉय जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया था।

ओम पुरी की पत्नी नंदिता ने 2009 में उनकी बायोग्राफी, अनलाइकली हीरो- द स्टोरी ऑफ ओम पुरी लॉन्च की थी। इस किताब में नंदिता ने खुलासा किया था कि ओम ने महज 14 साल की उम्र में अपनी 55 साल की कामवाली से संबंध बनाए थे। इतना ही नहीं नंदिता, ओम पुरी पर मारपीट तक के आरोप लगा चुकी है।

om puri birth anniversary, here are interesting facts about actor struggle and life

दोनों के बीच बाद में विवाद इतना बढ़ गया था कि नंदिता ने उन पर घरेलू हिंसा का तक आरोप लगाया था। और आखिरकार 2013 में दोनों ने तलाक ले लिया था।

om puri birth anniversary, here are interesting facts about actor struggle and life

ओम पुरी ने भूमिका, स्पर्श, आक्रोश, कलयुग, जाने भी दो यारों, अर्ध सत्या, मंडी, गुप्त, चाची 420, चोर मचाए शोर, मकबूल, मालामाल वीकली, दबंग, द गाजी अटैक जैसी फिल्मों में काम किया था। उन्होंने करीब 20 से ज्यादा इंग्लिश फिल्मों में भी अपने अभिनय का जौहर दिखाया था।

Leave a Comment