Madhubala Physical Relation: मधुबाला की अधूरी मोहब्बत और दर्दभरी ज़िंदगी का सच बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मधुबाला का निधन 1969 में हुआ था। डॉक्टरों ने पहले ही बता दिया था कि वो सिर्फ दो साल और ज़िंदा रह पाएंगी। साथ ही, उन्हें यह भी कहा गया था कि वह न तो शारीरिक संबंध बना सकती हैं और न ही मां बन सकती हैं।पहले दिलीप कुमार से उनका रिश्ता अधूरा रह गया, फिर किशोर कुमार उनकी ज़िंदगी में आए।
दोनों ने शादी की, लेकिन यह रिश्ता भी दर्द से भरा रहा। मधुबाला की बहन ने बताया कि डॉक्टरों की चेतावनी ने उनका सब कुछ बदल दिया। बाद में किशोर कुमार ने भी कहा कि उन्होंने मधुबाला से कभी प्यार नहीं किया। यह सुनकर सभी हैरान रह गए, क्योंकि यह रिश्ता जितना दिखता था, उससे कहीं ज़्यादा टूटा और अकेला था।

मधुबाला को लेकर ये बात कहकर भावुक कर गए थे किशोर कुमार
मधुबाला के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही थी, लेकिन किशोर कुमार ने उनका साथ कभी नहीं छोड़ा। The Illustrated Weekly of India को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि शादी से पहले ही उन्हें मधुबाला की गंभीर बीमारी का पता था।फिर भी उन्होंने शादी का फैसला लिया, क्योंकि उन्होंने एक वादा किया था और उस वादे से कभी पीछे नहीं हटे।किशोर कुमार ने कहा मैं जानता था कि वो बहुत बीमार हैं, लेकिन जब वादा कर लिया तो निभाना ही था। इसलिए मैंने उन्हें अपनी पत्नी के रूप में घर लाने का फैसला किया।उनकी ये बात सिर्फ एक बयान नहीं, सच्चे प्यार और ज़िम्मेदारी की मिसाल बन गई। वो धीरे-धीरे मौत के करीब जा रही थी, मैंने पूरे 9 साल उसकी सेवा की उसकी आखिरी घड़ियां बेहद तकलीफदेह थीं।

किशोर कुमार ने आगे कहा था कि उन्हें अच्छी तरह मालूम था कि मधुबाला जन्म से हार्ट की बीमारी से जूझ रही थीं और एक दिन यही बीमारी उनकी जान ले लेगी। फिर भी उन्होंने पूरे 9 साल तक उनकी देखभाल की।उन्होंने कहा मैंने उन्हें अपनी आंखों के सामने धीरे-धीरे टूटते और मरते हुए देखा। ये दर्द क्या होता है, ये वही समझ सकता है जिस पर बीतती है।किशोर कुमार ने मधुबाला को याद करते हुए कहा कि वह बेहद खूबसूरत थीं, लेकिन उनकी मौत उतनी ही तकलीफदेह और दुखभरी थी। मधुबाला जब दर्द और बेबसी में चीखती थीं, तो मैं उसके साथ हंसता भी था और रोता भी। उसका हर एहसास मेरा अपना बन गया था।’

किशोर कुमार ने बताया था कि मधुबाला ग़ुस्से और बेचैनी में अक्सर चिल्लाया करती थीं। उन्होंने कहा कि कोई इंसान 9 साल तक बिस्तर पर कैसे पड़ा रह सकता है? मैंने उन्हें आखिरी सांस तक हंसाने की कोशिश की। मैं उसके साथ हंसा, उसके साथ रोया।
मधुबाला से नहीं था प्यार किशोर कुमार के खुलासे ने तोड़ दिए थे दिल
किशोर कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने कभी मधुबाला से प्यार नहीं किया। वह तो दिलीप कुमार की प्रेमिका थीं और वे उनके लिए सिर्फ एक मैसेंजर का काम करते थे। शादी का प्रस्ताव भी मधुबाला ने ही रखा था और उस पर जोर दिया था। उस वक्त किशोर कुमार की पहली पत्नी रूमा थीं, जिससे मधुबाला मजाक में कहती थीं “उसे मत छोड़ना, वरना मैं तुम्हारी जगह ले लूंगी।”

मधुबाला को नहीं थी रिश्तों की इजाज़त, बहन ने बताया था डॉक्टरों की सख्त चेतावनी का सच
मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने बताया था कि डॉक्टरों ने मधुबाला से साफ कहा था कि वह न तो शारीरिक संबंध बना सकती हैं और न ही मां बन सकती हैं। इसी वजह से किशोर कुमार ने उन्हें उनके पिता के घर छोड़ने का फैसला लिया।
जब डॉक्टरों ने कह दिया कि मधुबाला ज्यादा दिन नहीं जिएंगी, तो किशोर कुमार ने उन्हें मायके छोड़ने का फैसला किया। मधुर भूषण ने बताया था कि जब डॉक्टरों ने कहा कि मधुबाला का दिल काम नहीं कर रहा और वह ज्यादा दिन नहीं जिएंगी, तो किशोर कुमार उन्हें मायके छोड़ गए। उन्होंने कहा कि अप्पा को अब देखभाल की ज़रूरत है, जबकि उन्हें ट्रैवल और काम के चलते समय देना मुश्किल होगा।

किशोर कुमार ने मधुबाला की बहन से कहा था – वो अब नहीं बचेगी, इसमें मेरी क्या गलती है?
मधुर भूषण ने बताया था कि किशोर कुमार ने बेहद टूटे हुए स्वर में कहा था – “मैंने तो उसे बचाने के लिए हर दरवाज़ा खटखटाया लंदन तक ले गया। लेकिन जब किस्मत ने ही साथ छोड़ दिया, तो मैं क्या कर सकता था? इसमें मेरी क्या गलती है?”