UP Board Result 2023: ऑटो ड्राइवर की बिटिया ने किया कमाल, 10वीं 97.17 फीसदी अंक के साथ हासिल की छठवीं रैंक

UP Board 10th Result 2023: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सुल्तानपुर (Sultanpur) के एक ऑटो ड्राइवर की बिटिया ने कमाल कर दिया. यूपी बोर्ड (UP Board) द्वारा जारी किए गए 10वीं के परिणाम में अंकिता ने 6वीं रैंक हासिल की है. वो आगे चलकर आईआईटी करना चाहती हैं, ताकि जिले का नाम रोशन कर सके.

पिता चलाते हैं ऑटो
दरअसल, कादीपुर के सूरापुर के रहने वाले परशुराम बरनवाल ऑटो चालक हैं. इसी के खर्च से वे अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. इनकी बिटिया अंकिता भी पढ़ने में होनहार है. कादीपुर के बरवारीपुर स्थित रणवीर राजकुमार इंटर कॉलेज से अंकिता ने 10वीं की परीक्षा दी थी. मंगलवार को जब इसका परिणाम आया तो परिवार वालों की खुशी का ठिकाना न रहा.

 परिवार वाले हैं बहुत खुश
अंकिता ने यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 97.17 फीसदी अंक लाकर प्रदेश में छठवां स्थान हासिल किया है. बेटी की सफलता की जानकारी मिलते ही पिता ने मिठाइयां मंगवाई और पूरे परिवार के साथ खुशियां बांटी. अंकिता आगे चलकर आईआईटी में दाखिला लेकर परिवार और जिले दोनों का नाम रोशन करना चाहती हैं. वहीं अंकिता की छठवीं रैंक आने पर परिवार वाले खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. अंकिता के साथ साथ पूरा परिवार अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है. अंकिता की मां सुमन की माने तो  उन्हें ये उम्मीद नहीं थी. बहरहाल वो चाहती हैं अंकिता और आगे बढ़े और सबका नाम रोशन करे.

बता दें यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमिडिएट परिक्षा 2023 का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया. इस साल हाई स्कूल में 89.78 और इंटरमिडिएट में 75.52 फीसदी छात्र पास हुए. वहीं इस बार यूपी बोर्ड हाई स्कूल और 12वीं की परीक्षाओं  में कुल 432 छात्रों ने टॉप 10 की लिस्ट में जगह बनाई है. सीएम योगी द्वारा इन सभी छात्रों का सम्मान किया जाएगा.