बॉलीवुड फिल्म सनम रे से लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्री उर्वशी रौतेला हर दिन अपनी तस्वीरों और वीडियो की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. हालांकि वह काफी लंबे समय से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई हैं. लेकिन उनको अक्सर बॉलीवुड फिल्मों में आइटम सॉन्ग मिलते रहते हैं, जिसकी वजह से वह आज भी फैंस के बीच काफी पॉपुलर है.
उर्वशी रौतेला के इंस्टाग्राम पर 5 करोड़ से ज्यादा एक्टिव फॉलोअर्स हैं. जब भी वो कोई तस्वीर या वीडियो शेयर करती हैं तो वह चंद मिनटों में वायरल हो जाती है.
हाल ही में उर्वशी रौतेला ने अपनी ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील शेयर की थी जिसमें वह फटी हुई जींस में डांस करते हुए नजर आईं. यह वीडियो अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और वही दो लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया हुआ है.
इस वीडियो में सबसे खास बात यह है कि उर्वशी रौतेला ने काफी ज्यादा फटी हुई जींस पहनी है, जिस वजह से लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं. हालांकि वह पिंक टॉप में बहुत ही ज्यादा हॉट और सेक्सी लग रही है. उन्होंने इस दौरान सनग्लास भी पहने हुए थे.
उर्वशी रौतेला के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्दी ही फिल्म द लीजेंड में नजर आने वाली है जो कि साउथ फिल्म है. इस फिल्म में उनके अलावा यशिका आनंद, राय लक्ष्मी, विवेक जैसे सितारे नजर आएंगे. उनकी फिल्म 28 जुलाई को रिलीज की जा रही है.