VIDEO:के एल राहुल ने ठोका शतक, कप्तान बनते ही रोहित हुए फ्लॉप, जडेजा के धमाल से भारत ने बनाये 306 रन

अभ्यास मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने 9 विकेट खोकर 306 रन बना लिए थे।

मैच में राहुल को छोड़कर अन्य सभी भारतीय बल्लेबजों ने निराश किया। निचले क्रम के बल्लेबाजों में जडेजा ने अच्छे हाथ दिखाए। मैच में भारतीय टीम की कप्तान ओपनर रोहित शर्मा कर रहे थे, जबकि विरोधी टीम की कमान विल रोड्स के हाथों में है।

मैच में भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और मंयक अग्रवाल की जोड़ी ओपनिंग करने उतरी लेकिन 33 रन के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा (9) सस्ते में आउट हो पवेलियन लौट गये। इसके आठ रन बाद मयंक अग्रवाल भी 28 रन की पारी खेलकर आउट हो गए।

भारत को ये दोनों विकेट गेंदबाज लिंडन जेम्स ने हासिल किये। इसके बाद टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी से टिकने की उम्मीद थी लेकिन दोनों ने निराश किया।  पुजारा 47 गेंदों में 21 रन की धीमी पारी खेलने के बाद स्टंप हो गए जबकि हनुमा विहारी की पारी पुजारा से भी धीमी रही और वो 71 गेंदों में 24 रन बनाकर कैच आउट होकर पवेलियन लौटे।

राहुल ने पहले तो संयम के साथ अर्धशतक जड़ा और रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम की पारी को आगे बढ़ाया है। हालांकि कुछ देर बाद राहुल ने रनों की रफ्तार बढ़ाई और देखते-देखते शानदार शतक ठोक दिया। राहुल ने 150 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल था।

जडेजा ने शानदार अर्धशतक जड़कर भारत के स्कोर को और मजबूती दे दी। जडेजा 146 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद आउट हुए।

Leave a Comment