मोहम्मद सिराज ने सीरीज के दूसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी कर भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
सिराज के अलावा शमी, बुमराह और राहुल ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन
किया. इंग्लैंड के खिलाफ सिराज गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन ही करते हैं. फरवरी में खेली गयी सीरीज में भी सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया था.
फरवरी में खेली गयी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में सिराज ने बल्ले से एक ताबड़तोड़ पारी खेली थी. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 482 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन उनकी दूसरी पारी 164 रन पर ऑलआउट हो गई थी.
इंग्लैंड की तरफ से मोइन अली उसके हाइएस्ट स्कोरर रहे. उन्होंने 18 गेंद में 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 43 रन की तूफानी पारी खेली थी. भारत की ओर से दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने 5, अश्विन ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट जबकि सिराज ने एक विकेट हासिल किया.
रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे और उन्होंने दूसरी पारी में शतक लगाया था.इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. अक्षर पटेल ने इसी मैच से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी और वह डेब्यू टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने वाले 9वें भारतीय क्रिकेटर बने थे.
सिराज ने मैच में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 2 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए नाबाद 14 रन बनाये थे. हालांकि उन्हें दूसरे छोर से ज्यादा सहयोग नहीं मिल सका.