VIDEO:जेसन होल्डर के तूफ़ान में उड़ा ऑस्ट्रेलिया, निकोलस पूरण ने खेली ताबड़तोड़ पारी, स्टार्क का धमाल

वेस्ट इंडीज की टीम ने दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी.

जीत के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले खेलते हुए 187 रन पर सिमट गई. जवाब में विंडीज ने लक्ष्य को 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. निकोलस पूरन ने नाबाद अर्धशतक लगाया.

सीरीज का अंतिम मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. एविन लुइस (1) और डैरेन ब्रावो (0) जल्द आउट हो गए. तीसरे ओवर मिचेल स्टार्क ने दोनों को आउट किया. शाई होप (38), जेसन मोहम्मद (11) और कप्तान कायरन पोलार्ड (2) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके.

लेग स्पिनर एडम जंपा ने जेसन और पोलार्ड को आउट किया. इस तरह से विंडीज का स्कोर 5 विकेट पर 72 रन हो गया और ऑस्ट्रेलिया ने मैच में वापसी कर ली. 72 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद निकोलस पूरन (59*) और पूर्व कप्तान जेसन होल्डर (52) ने टीम को संभाला.

दोनों ने छठे विकेट के लिए 93 रन जोड़े. होल्डर ने 69 गेंद का सामना किया. 5 चौके और एक छक्का लगाया. उन्हें भी मिचेल स्टार्क ने आउट किया. वहीं पूरन ने 75 गेंद पर नाबाद 59 रन बनाए. 2 चौके और 2 छक्के लगाए. अल्जारी जोसेफ भी 5 रन पर नाबाद रहे.

विंडीज ने लक्ष्य को 38 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल किया. पारी में अभी 72 गेंद बची थी. मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एलेक्स कैरी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया.

हालांकि टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 45 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन अंत में मैथ्यू वेड (36), एडम जंपा (36) और वेस एगर (41) ने अच्छी पारी खेल स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया था.

टीम 47.1 ओवर में 187 रन पर सिमट गई. वेस्टइंडीज की ओर से तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ और अकील हुसैन ने तीन-तीन विकेट लिए. इससे पहले विंडीज ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से मात दी थी.

Leave a Comment