VIDEO:जड़े 9 छक्के अब झटके 5 विकेट, शादाब खान ने सजदा कर मनाया जश्न, फैंस बोले- अल्लाह बुरी…

पाकिस्‍तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) में गुरुवार को शादाब खान की कप्तानी वाली इस्‍लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) ने क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स (Quetta Gladiators) की टीम को मात दी. पिछले मैच में हार झेलने वाले इस्‍लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) की टीम ने 43 रन के विशाल अंतर से जीत दर्ज की.

पहले बल्लेबाजी करते हुए इस्‍लामाबाद यूनाइटेड ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 229 रन बनाये. इस्‍लामाबाद यूनाइटेड को पॉल स्‍टर्लिंग (58) और एलेक्‍स हेल्‍स (22) ने ओपनिंग की. कॉलिन मुनरो ने 39 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्‍के की मदद से नाबाद 72 रन बनाए.

वहीं आजम खान ने 35 गेंदों में दो चौके और 6 छक्‍के की मदद से 65 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स (Quetta Gladiators) की टीम 186 रन पर सिमट गयी. इस्‍लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) के कप्तान शादाब खान ने 28 रन देकर रिकॉर्ड 5 विकेट हासिल किये.

पिछले मैच में शादाब खान ने 9 छक्के जड़कर अर्द्धशतकीय पारी खेली. क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स की तरफ से अहसान अली ने 50 रन और अब्‍दुल बंगालजई 14 रन बनाये.

इसके बाद शादाब खान ने अपनी फिरकी का जादू चलाया और एक-एक करके पांच बल्‍लेबाजों को अपना शिकार बनाया. सरफराज अहमद (11) शाहिद अफरीदी पूरी तरह फ्लॉप रहे.

Leave a Comment