वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
पाकिस्तान के 35 साल के अनुभवी बल्लेबाज फवाद आलम ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे तीसरे दिन 124 रन की नाबाद शतकीय पारी खेलकर इतिहास रचा। करियर का 13वें टेस्ट की 22वीं पारी को शतक में तब्दील करते ही फवाद सबसे कम टेस्ट पारियों में पांच शतक जड़ने वाले पुजारा को पीछे छोड़ पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। पाकिस्तान के बल्लेबाज फावड आलम ने इस मामले में चार भारतीय बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया।
मैच के तीसरे दिन फवाद आलम ने जड़ा शतक
76 के स्कोर पर रिटायर हर्ट होने वाले फवाद ने मैच के तीसरे दिन फवाद 213 गेंद में नाबाद 124 रन बनाये। फवाद आलम की इस शानदार शतकीय पारी की बदौलत सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही पाकिस्तानी टीम कैरेबियाई टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पहली पारी में 302 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।
Energetic Mohammad Rizwan is just explaining that how to run & play on this damped surface. He actually is suggesting West Indies pacers to jump over the damp area. 😂🏏🔥 #PAKvWI #WIvPAK pic.twitter.com/TIEMUuNplf
— Ahmad Haseeb (@iamAhmadhaseeb) August 22, 2021
फवाद ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां टेस्ट शतक 186 गेंद में पूरा किया। फवाद आलम ने अपनी शानदार पारी के दौरान 17 चौके जड़े।
पहले दिन 2 रन पाकिस्तान ने गंवा दिए थे 3 विकेट
फवाद जब दूसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करने उतरे थे तब पाकिस्तानी टीम ने महज 2 रन के स्कोर पर तीन बहुमूल्य विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद फवाद आलम ने कप्तान बाबर आजम के साथ पारी को संभालते हुए चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई।
हालांकि बल्लेबाजी के दौरान फवाद चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे लेकिन उन्होंने जब मैदान पर वापसी की तो अपना शतक पूरा करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया।
इन भारतीय बल्लेबाजों का तोड़ा रिकॉर्ड
फवाद आलम ने 22 पारियों में पांचवां टेस्ट शतक जड़कर चेतेश्वर पुजारा का एशियाई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पुजारा ने महज 24 टेस्ट पारियों में पांच टेस्ट शतक जड़े थे।
वहीं सौरव गांगुली और सुनील गावस्कर को इसके लिए 25-25 और विजय हजारे को 26 टेस्ट पारियां खेलनी पड़ी थीं। चैम्पियन ट्रॉफी में फवाद ने सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जडेजा-कोहली और रोहित व बाबर आजम को पीछे छोड़ा और शतक जड़ने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन।