भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का फल मैच खेला जा रहा है.
पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. हालांकि इंग्लैंड की टीम का यह निर्णय गलत साबित हुआ. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की टीम को जल्दी समेट दिया.
भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण शमी, सिराज और बुमराह व शार्दुल ठाकुर ने जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम शुरुआत खराब रही और बर्न्स बिना रन बनाये बुमराह की गेंद पर आउट हो गये.
इसके बाद सिराज ने जैक क्रवले को पवेलियन की राह दिखाई. जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने शानदार साझेदारी निभाई. शमी ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए सिबले, बेयरस्टो और डेनियल लोरेन्स की पवेलियन की राह दिखाई.
इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जो रूट ने कप्तानी पारी खेलते हुए 108 गेंदों पर 11 चौके जड़ते हुए 64 रन बनाये. भारत की तरफ से शमी और बुमराह ने सबसे अधिक क्रमशः 3-4 विकेट हासिल किये.
इंग्लैंड की पूरी टीम 183 रन पर सिमट गयी. ठाकुर ने दो विकेट जबकि सिराज ने एक विकेट हासिल किया.
पहले दिन टूटे कई रिकॉर्ड
Indian pacers firing all cylinders. #ENGvIND pic.twitter.com/yWJk92u0ES
— CricTracker (@Cricketracker) August 4, 2021
1- आपको बता दें भारत की तरफ से इस वर्ष सबसे अधिक टेस्ट विकेट अश्विन(38 विकेट) ने अर्जित किये हैं. सिराज ने इस वर्ष सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में राशिद खान और पैट कमिंस (11-11 विकेट) को पीछे छोड़ा.
1⃣Joe Root – 15,739*
2⃣ Alastair Cook – 15,737
3⃣ Kevin Pietersen – 13,779Joe Root, England's greatest ever run-scorer.#ENGvIND pic.twitter.com/buJ7apYOzB
— Wisden (@WisdenCricket) August 4, 2021
2- रूट ने इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पूर्व खिलाड़ी एलिस्टर कुक (15,737 रन) को पीछे छोड़ा.