Sanjay Kapoor Wife Dance: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. कुछ तो डांस वीडियो ऐसे-ऐसे हैं जिन्हें देखकर फैंस को ही शर्म आ गई. वहीं अब सोशल मीडिया पर संजय कपूर की वाइफ ने न्यू ईयर डांस पार्टी का इनसाइड वीडियो शेयर कर दिया है. इस वीडियो में महीप कपूर (Maheep Kapoor) ड्रिंक करके डांस करती हुई नजर आ रही हैं. महीप ने इस वीडियो को जैसे ही शेयर किया तो ये मिनटों में वायरल हो गया. इस वीडियो में महीप कैमरे के सामने अपने किलर अंदाज का जलवा बिखेरते हुई नजर आईं.
रेड ड्रेस में ढाया कहर
इस वीडियो में संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की वाइफ महीप कपूर रेड कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. इस बॉडीकॉन ड्रेस को पहनकर महीप 40 की उम्र में भी अपने लुक्स से ऐसा कहर ढा रही हैं कि वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस रेड कलर की ड्रेस के साथ महीप बालों को ओपन करके सटल मेकअप में नजर आईं.
झूम के नाचीं महीप
इस वीडियो में आप देखेंगे कि बैकग्राउंड में गाना बज रहा है. महीप (Maheep Kapoor) के पीछे संजय कपूर बैठे हुए हैं और महीप का डांस करते हुए कोई और वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है है. इस वीडियो में महीप कैमरे के सामने ऐसा डांस कर रही हैं जिसे देखकर साफ नजर आ रहा है कि वो हद से ज्यादा ड्रंक है. हालांकि संजय कपूर कई बार वीडियो में महीप को रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन महीप नहीं रुकती और लगातार डांस करती रहती हैं.
लिखा ये कैप्शन
इस वीडियो को महीप ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसे शेयर कर महीप ने कैप्शन में लिखा- ‘साफ नजर आ रहा है कि मेरे पति मेरा डांस देखकर शर्मिंदा हो गए.’ इसके साथ ही हैशटैग में लिखा- ‘कौन कहता है कि मैं डांस नहीं कर सकती.’