PAK vs AFG: : एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के शुरुआत से पहले ही क्रिकेट में जबरदस्त रोमांच का सिलसिला शुरू हो चुका है। श्रीलंका में इन दिनों पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन ओडीआई मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जबरदस्त रोमांच दिखने को मिला। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मुकाबलें में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एकतरफा हरा दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान के सेलेब्रेशन का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नसीम शाह ने फिर किया कमाल

पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच खेले गए दूसरे ओडीआई मैच में अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर निर्धारित 50 ओवेरों में 300 रन के स्कोर को छु लिया। अफगानिस्तान की तरह से विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 151 गेंदों में 151 रनों की शानदार पारी खेली। 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने जैसे तैसे लक्ष्य के करीब पँहुच गई लेकिन मैच को अंतिम रूप देने के लिए कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद नही रह पाया। अंतिम ओवर में अफगनिस्तानी तेज गेंदबाज फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी के सामने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) थे। उन्होंने फिर एशिया कप 2022 जैसा ही कमाल कर के मैच को पाकिस्तान की झोली में डाल दिया।
कुछ ऐसा रहा अंतिम ओवर का रोमांच

अंतिम ओवर में पाकिस्तान (PAK vs AFG) को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी और बल्लेबाजी करने के लिए स्ट्राइक पर नसीम शाह (Naseem Shah) थे। नसीम शाह ने फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी के पहली गेंद पर एक शानदार चौका लगाकर यह दिखा दिया पाकिस्तान की टीम अभी भी मैच में बनी हुई है। दूसरी गेंद पर कोई रन नही बना,अब पाकिस्तान को जीत के लिए 4 गेंदों में 7 रन की जरूरत थी। तीसरी गेंद पर नसीम शाह केवल 1 रन ले सके,अब स्ट्राइक हारिस रउफ के पास थी,हारिस रउफ ने हवाई शॉट खेला और बॉउन्ड्री के पास कैच होने से बाल-बाल बचे साथ ही दोनों ने दौड़ कर तीन रन चुरा लिया। अब पाकिस्तान को 2 गेंदों में 3 रन की जरूरत थी,नसीम शाह (Naseem Shah) ने फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी की अगली गेंद पर शानदार चौका लगाकर मुकाबलें को एक विकेट से जीत लिया।
जीत के बाद पाकिस्तान ने पूरे जोश में मनाया जश्न

नसीम शाह (Naseem Shah) के चौके के साथ ही पाकिस्तान की टीम ने अफगानिस्तान (PAK vs AFG) को दूसरे ओडीआई मैच को जीत लिया। साथ ही पाकिस्तान की टीम ने इस मैच के साथ सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है। नसीम शाह (Naseem Shah) चौका मारने के बाद पूरे स्टेडियम में दौड़कर जीत का जश्न मनाने लगे। इसके साथ ही हारिस रउफ भी नसीम के पीछे दौड़कर उनके साथ जश्न मनाते दिखे।
वहीं ड्रेसिंग रूम में बैठे पाकिस्तान के अन्य खिलाड़ी भी इस तरह झूम रहे थे मानों उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ एक मैच या कोई सीरीज नही बल्कि वर्ल्ड कप या फिर एशिया कप जैसा खिताब जीत लिया हो। पाकिस्तान की जीत के जश्न का यह वीडियों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।