VIDEO: अमेरीका में आग उगल रहा उन्मुक्त चंद का बल्ला, 30 चौके 10 छक्के लगाकर बना डाले 304 रन

अंडर-19 विश्वकप विजेता भारतीय टीम के कप्तान रहे उन्मुक्त चंद का बल्ला अमेरीका में जमकर आग उगल रहा है.

उन्मुक्त ने हांलही में भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहकर अमेरीकी क्रिकेट का दामन थामा था. शुरूआती मैच में खराब प्रदर्शन के चलते उन्हे अपने इस फैसलें को लेकर आलोचना झेलनी पड़ी थी. लेकिन अब उन्होने शानदार प्रदर्शन कर आलोंचकों के मुंह बंद कर दिए हैं.

यूएसए माइनर लीग क्रिकेट में उन्मुक्त चंद कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं. सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए माइनर लीग क्रिकेट में अबतक उन्मुक्त चंद ने 8 मैचों में 60.80 की औसत के साथ 304 रन बनाये हैं. उन्मुक्त चंद का स्ट्राइक रेट भी 113 से अधिक का है.

उनमुक्त चंद के बल्ले से अब तक कुल 10 छक्के और 30 चौके निकल चुके हैं. वहीं उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं. इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 90 रन का रहा है. बता दें कि यूएसए माइनर लीग अमेरिकी टूर्नामेंट में कुल 27 टीमें भाग ले रही हैं. गोल्डन स्टेट ग्रिजलीज के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान भी उन्मुक्त चंद का बल्ला जमकर गरजा था.गोल्डन स्टेट ग्रिजलीज के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान भी उन्मुक्त चंद का बल्ला जमकर गरजा था.

 

Leave a Comment