Video : अर्जुन से दूर सात समंदर पार मलाइका ने की हदें पार, आधे अधूरे कपड़े पहन विदेशियों का करती दिखी मनोरंजन

बॉलीवुड सेलेब्स मेहनत से काम तो करते ही हैं साथ ही वो छुट्टियां भी इंजॉय करने में पीछे नहीं रहते। अक्सर सेलेब्स के देश विदेश घूमने की तस्वीरें और वीडियोज सामने आते रहते हैं। गर्मी का महीना चल रहा है और लोग वेकेशन मनाने घर से दूर कहीं घूमने जा रहे हैं। ऐसे में ये सेलेब्स कैसे पीछे रहने वाले हैं। हाल ही में काजोल भी अपने बच्चों के साथ वेकेशन मनाने निकली हैं।

वहीं दूसरी तरफ एक हसीना ऐसी है जिसकी वेकेशन तस्वीरें सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रही हैं।जी हां, हम बात कर रहे हैं छैया छैया गर्ल मलाइका अरोड़ा की जो गर्मी की छुट्टियों में इन दिनों टर्की में है। मलाइका वहां से हर दिन अपनी खास तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं जो फैंस को काफी पसंद आ रही है। उनका लेटेस्ट वीडियो और नए फोटोज इस वक्त चर्चा का विषय बने हुए हैं।

मलाइका का लेटेस्ट वीडियो आया सामने

मलाइका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वो अपनी दिलकश तस्वीरें पोस्ट करती हैं जिसे देखकर फैंस के दिल धड़क जाते हैं। अब जबसे मलाइका टर्की पहुंची हैं हर दिन अपनी छुट्टियों के पल अपने फैंस संग साझा कर रही हैं। कभी लाल काफ्तान पहने तो कभी जंपसूट पहने मलाइका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की गई हैं। अब उनका एक लेटेस्ट वीडियो भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

हाल ही में सामने आए वीडियो में मलाइका टर्की के एक रेस्टोरेंट में बेली डांस करती दिख रही हैं। इतना ही नहीं वो सड़कों पर बिंदास होकर टहलती भी दिख रही हैं। इस वीडियो में वो काफी खुश भी नजर आ रही हैं। मलाइका को देखकर लग रहा है कि वो हर लोकेशन का जमकर लुत्फ उठा रही हैं। उनकी तस्वीरों और वीडियोज पर फैंस के भी जमकर कमेंट्स आ रहे हैं।

वीडियोज पर आ रहे जमकर कमेंट्स

मलाइका की गिनती वैसे तो बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेसेज में ही होती है लेकिन ऐसा लग रहा है कि टर्की जाकर वो और भी बोल्ड हो गई हैं। लेटेस्टे वीडियो में मलाइका बैकलेस ड्रेस में दिख रही हैं वहीं रेस्टोरेंट में उनके बेली डांस ने तो हर किसी का दिल ही चुरा लिया। मलाइका के डांस मूव्स बहुत ही पसंद किए जाते हैं और फिल्मों में वो स्पेशल डांस नंबर ही करती हैं। ऐसे में टर्की में भी उनका य़े जलवा बरकरार है।

एक तरफ जहां मलाइका छुट्टियों के मजे ले रही हैं तो वहीं अर्जुन कपूर भारत में ही रहकर उन्हें याद कर रहे हैं। दरअसल शूटिंग में व्यस्त होने के कारण अर्जुन मलाइका के साथ नहीं जा पाए। हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वो मोमोज खाते नजर आ रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने लिखा था कि जो चटनी उन्होंने खाई वो उनकी उम्मीद से ज्यादा तीखी थी। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स से पूछा कि उन्हें कौन सी चटनी खानी चाहिए।

इस पर एक यूजर ने कहा कि उन्हें मलाइका मैम के हाथ की चटनी खानी चाहिए। वहीं अर्जुन ने जवाब दिया कि- आप उनके रिक्वेस्ट करिए कि वो यहां आकर मेरे लिए चटनी बना दें फिलहाल तो वो छुट्टियों के मजे ले रही हैं। फैंस को अर्जुन की ये डिमांड काफी प्यारी लगी थी।

Leave a Comment