घरेलू क्रिकेट में कई ऐसे युवा बल्लेबाज उभरकर सामने आते हैं जो अपने प्रदर्शन से सबको चौंका देते हैं.
टी-20 के दौर में बल्लेबाजों द्वारा आए दिन कुछ नये रिकॉर्ड बनाए जाते हैं तो कुछ पुराने तोड़े जाते हैं. देश की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल की तर्ज पर देश में घरेलू क्रिकेट को लेकर कई टी20 लीग हैं. जिनमें से कई क्रिकेट प्रतिभाएं उभरकर सामने आती हैं. घरेलू क्रिकेट के इन मुकाबलों में कई बार ऐसे रिकॉर्ड बनते हैं जिन्हे सुनकर हैरानी होती है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड बनाया महाराष्ट्र के उस्मान पटेल ने.
पिछले दिनों महाराष्ट्र के पुणे में घरेलू क्रिकेट सीरीज एएससी ट्रॉफी का आयोजन हुआ. इस सीरीज के मुकाबले में उस्मान पटेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदो पर तूफानी शतक लगा दिया. उस्मान ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारों तरफ शॉर्ट लगाए. उनकी इस तूफानी पारी बदौलत महाराना मंचार की टीम ने 156 रन के लक्ष्य को केवल 8 ओवर में ही प्राप्त कर लिया.
उस्मान पटेल ने 28 गेंदो पर अपना शतक पूरा किया. इसके बाद वह 34 गेंदो पर 131 रन बनाकर नाबाद लौटे. उस्मान ने अपनी पारी में 7 चौके और 16 गगनचुम्बी छक्के लगाए. उनके साथी ओपनर बल्लेबाज मुदतिर 13 रन बनाकर नाबाद रहे.