गुरूवार का दिन कुरैन बंधुओं के नाम रहा. एक भाई ने T20 ब्लास्ट लीग में तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली तो दूसरे ने श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट लेकर तहलका मचा दिया.
इंग्लैंड में खेली जा रही लीग टी20 ब्लास्ट के एक मैच में बेन कुरैन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा. इस मैच में नॉर्थेम्प्टनशर ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन बनाए. बेन करन में क्रीज पर 38 मिनट बिताए और इस दौरान 33 गेंदों का सामना करते हुए 187.87 की स्ट्राइक रेट से 62 रन बनाए. बेन की पारी में 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. यानी अपनी पारी के 50 रन 25 साल के बेन करन ने सिर्फ बाउंड्रीज से बनाए.
इस मैच के कुछ घंटो बाद श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में सैम कुरैन ने धमाल मचा दिया. उन्होने 10 ओवर की गेंदबाजी में 48 रन देकर 5 विकेट झटके. कुरैन की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने श्रीलंका को 241 के स्कोर पर रोक दिया.
This is cute – Sam Curran and Tom Curran watching the batting of their brother Ben Curran in #T20Blast – he scored 62 runs from 33 balls including 11 fours and 1 six against Durham.
Credits – Sam Billings Instagram. pic.twitter.com/l6Y0JrCewG
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 30, 2021
जब बेन कुरैन रन बरसा रहे थे तब सैम कुरैन औऱ उनके बड़े भाई टॉम कुरैन उनकी बल्लेबाजी का आनंद ले रहे थे. उन दोनो का यह विडियो इंग्लैंड के एक क्रिकेटर सैम बिलिंग्स ने ट्विटर पर साझा किया है.