VIDEO: धोनी के स्टाइल में बल्लेबाजी कर छाए राशिद खान, 13 गेंद पर खेली विस्फोटक पारी, जड़े इतने चौके-छक्के

अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान अपनी गेंदबाजी को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं.

लेकिन इस बार चर्चा उनकी गेंदबाजी नहीं बल्कि बल्लेबाजी की हो रही है. इंग्लैंड में खेली जा रही विटालिटी टी20 ब्‍लास्‍ट में राशिद खान ने बल्ले से कोहराम मचा दिया. ससेक्‍स की तरफ से खेलते हुए हैम्‍पशर के खिलाफ उन्होने शानदार प्रदर्शन किया.

इस दौरान राशिद खान की बल्लेबाजी में महेंद्र सिंह धोनी की झलक नजर आई. राशिद ने उनके अंदाज में हेलीकाप्टर शॉर्ट लगाकर गेंद को बांउड्री के पार भेज दिया. राशिद खान ने 13 गेंदो पर 200 की स्ट्राइक रेट से 26 रन की आतिशी पारी खेली. जिसमें उन्होने 4 चौके और 1 छक्का लगाया.

हालांकि राशिद अपनी तूफानी बल्‍लेबाजी से भी टीम को जीत नहीं दिला पाए. हैंपशर ने 4 गेंद शेष रहते हुए चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्‍य हासिल कर लिया. ससेक्‍स के लिए रवि बोपारा ने सबसे ज्‍यादा 62 रन बनाए. उन्‍होंने 42 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्‍के जड़े.

सक्सेस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 183 रन बनाए. इसके जवाब में हैंम्परशायर ने जेम्स वाइन के शतक (102 रन, 59 गेंद) के दम पर 19.2 ओवर में 6 विकेट शेष रहते हुए मैच जीत लिया.

Leave a Comment