धोनी लम्बे समय बाद फॉर्म में नजर आए.
आईपीएल 2021 में रविवार को खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल को 4 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही सीएसके ने नौंवी बार फाइनल में प्रवेश किया.
चेन्नई के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल ने 20ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन बनाए. इसके जवाब में चेन्नई ने 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 173 रन बनाकर मैच जीत लिया.
आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच में एक वक्त ऐसा भी आया जब सीएसके की टीम हार के करीब आ गई थी. लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 6 गेंदो पर 18 रन की आतिशी पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी.
आखिर ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी. लेकिन डीसी के टॉम कुरैन ने पहली ही गेंद पर मोईन अली को आउट कर करके चैन्नई के फैंस को निराश कर दिया. स्टैंड में बैठी एक बच्ची सीएसके का विकेट गिरते ही फूट-फूटकर रोते हुए देखी गई. इस बच्ची के अलावा एक छोटा लड़का भी मोईन अली का विकेट गिरने के बाद रोते हुए नजर आया था.
— No caption needed (@jabjabavas) October 10, 2021
लेकिन इन आंसूओं के बीच धोनी ने अगली तीन गेंदों पर ही मैच का पासा पलट दिया. और दोनो बच्चों के चेहरे पर खुशी वापस आ गई. धोनी ने ना केवल सीएसके को मैच जिताया बल्कि इस जीत के बाद उन दोनों बच्चों का दिन बना दिया. धोनी उन दोनों बच्चों को मैच के तुरंत बाद विनिंग बॉल देते हुए नजर आए जो उन दोनों बच्च्चों के लिए कभी ना भूल पाने वाला पल था.