WWW मोहम्मद शमी के आगे ढेर लखनऊ के शेर, अनोखी ‘हैट्रिक’ बनाकर मचाया तहलका, टूटे कई रिकॉर्ड

सोमवार को आईपीएल 2022 का चौथा मैच खेला जा रहा है. यह मैच पहली बार आईपीएल में शामिल हुई दो नई टीम लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइंटस के बीच खेला गया. इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

चला शमी का जादू
हार्दिक के इस फैसले को शमी ने पहले ही ओवर में सही साबित कर दिया. उन्होने लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया. यही नहीं इसके बाद उन्होने अपने दूसरे ओवर में डीकॉक (7) और तीसरे ओवर में मनीष पांडे (6) को आउट किया. शमी ने लगातार तीन ओवर में तीन विकेट लेकर अनोखी हैट्रिक बना दी.

गुजरात के गेंदबाजोंके आगे लखनऊ की टीम एक-एक रन के लिए तरसती नजर आ रही है. लखनऊ ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 47 रन बनाए हैं.

मोहम्मद शमी आईपीएल में चौथी टीम का हिस्सा बने हैं. इससे पहले पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. मोहम्मद शमी 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स और 2014 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल चुके हैं.

Leave a Comment