अंदर से महल जैसा दिखाई देता है विराट-अनुष्का का आशियाना, देखें आलीशान घर की खूबसूरत तस्वीरें

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने जनवरी में अपनी बेटी का स्वागत किया है. सूत्रों की मानें तो कपल ने अपने अपार्टमेंट में अपनी नन्ही परी के लिए एक कमरे को एनिमल थीम्ड लुक दिया है.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहलीकप्तान कोहली ने ये घर 2016 में खरीदा था. जो ओमकार 1973, 3 टावर काम्प्लेक्स के 35वें फ्लोर पर मौजूद है. विराट का ये आशियाना 4 बेडरूम अपार्टमेंट है, जिसमें बेहद ही आलीशान टेरेस मौजूद है.

अनुष्का शर्मा महामारी के दौरान हुए लॉकडाउन में कपल अपना क्वालिटी टाइम इसी आशियाने में बिताते थे. जिसकी तस्वीरें वे दोनों ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया करते थे. उनके फैंस कपल के इस स्वीट होम को भी बेहद पसंद करते हैं.

अनुष्का शर्मा बता दें कि अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर क‍िया है जिसमें वे फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ के गाने ‘कुड़ी नू नचने दे’ में अपने कुछ डांस स्टेप दिखाती नजर आ रही हैं. यह वीड‍ियो भी उनके इस आलीशान घर का है, जिसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका ये घर बेहद ही खूबसूरत है.

अनुष्का शर्माअनुष्का ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान सोशल मीडिया पर काफी तस्वीरें शेयर की थी. इनमें से एक है ये बेहद ही क्यूट फोटो, जहां वे अपने डॉग के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं. तस्वीर में देख सकते हैं कि घर का इंटीरियर एकदम यूनीक है.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहलीअनुष्का के साथ-साथ पति विराट कोहली भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने घर से वर्क आउट वीडियोज शेयर करते रहते हैं. इससे भी अंदाजा लगा सकते हैं कि उनका ये 34 करोड़ का आशियाना कितना खूबसूरत है.

अनुष्का शर्माअनुष्का की एक और तस्वीर देखने को मिली जिसमें वे प्लांटिंग करती नजर आ रही हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि अनुष्का नेचर से जुड़ी रहती हैं. अपने घर पर उन्होंने पेड़-पौधों से पॉज‍िट‍िव वाइब्स को बरकरार रखा है.

 अनुष्का शर्मा और विराट कोहलीमालूम हो कि अनुष्का और विराट ने अपनी प्यारी बेटी का नाम वामिका रखा है. इसकी खबर मम्मी अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी फैमि‍ली फोटो के साथ शेयर की. उनकी इस तस्वीर पर बॉलीवुड स्टार्स और फैंस बधाइयां देते नजर आ रहे हैं.

Leave a Comment