सोशल मीडिया एक ऐसा समंदर है जहाँ कुछ भी पुराना होता ही नही, यहाँ तो प्रतिदिन नए- नए वीडियोस आते ही रहते है। अकसर ही हमे सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब( YouTube), इंस्टाग्राम (Instagram)और ट्विटर(Twitter) पर न जाने कितने तस्वीरे, डांस और सिंगिंग से जुड़े मजेदार, फनी वीडियो और पोस्ट देखने को मिलते रहते हैं।
कई बार ऐसा होता कि कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो जाती है जिसको देख कर कुछ समझ ही नही आता कि आखिरकार वो है क्या , फोटो को देखने के बाद हमारा दिमाग एकदम से चकरा जाता है। होता कुछ यूं कि कितना भी दिमाग लगा ले, लेकिन दिमाग का दिवाला निकल जाता है लेकिन फिर भी गुत्थी को सुलझाने में हम नाकामयाब हो जाते है। आज कल सोशल मीडिया पर भी एक ऐसी ही फोटो वायरल हो रही है। आपको बता दे, की तेजी से वायरल हो रही फोटो में एक बेहद ही क्यूट सा जानवर छिपा है और उसे आपको पहचानना है।
अब बारी है आपकी अगर आपको भी लगता है कि आपकी नज़रें बाज पक्षी की तरह एकदम तेज़ है। तो बिना समय को गवाएं हुए तस्वीर में उस जानवर को खोज दीजिए । वैसे अगर बात की जाए इस पजल को सॉल्व करने की तो कोई तेन najar वाला और समझदार व्यक्ति इसे 10 सेकंड में ही सुलझा देगा और अगर आप भी इस पजल को सॉल्व करना चाहते हैं तो आपके पास है सिर्फ 7 सेकंड। आपको इन 7 सेकंड में यह बताना होगा कि आखिर वो क्यूट जानवर कौन है तस्वीर में।
अगर आप तस्वीर को बेहद ही ध्यान से देखेंगे तो पता चल जाएगा कि इसमें क्या छिपा है। आपको बता दे, की सोशल मीडिया पर इस फोटो को बहुत तेजी से शेयर किया जा रग है और सबको इस गेम में शामिल किया जा रहा है।
यदि आपने भी अपनी पैनी नजरों का इस्तेमाल किया होगा तो शायद आपको इसका उत्तर मिल गया होगा और इज़ तस्वीर को देखकर आपकी आंखें भी चौंधिया गई है तो हम इस सवाल का जवाब बता देते है- की वायरल हो रही तस्वीर में एक क्यूट से पांडा है। जी हां, वायरल हो रही इस तस्वीर में बेहद ही प्यारा पांडा छिपा हुआ है।