अपनी चड्डी संभालो, मैने ब्रा-पैं’टी पहनी है या नहीं पहनी उस पर ध्यान ना दो, ट्रोलर्स पर भड़की उर्फी :VIDEO

उर्फी जावेद उन एक्ट्रेस में शुमार होती हैं जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में रहती हैं। अक्सर वो अपने किसी ना किसी बयान या ड्रेस को लेकर सोशल मिडिया पर चर्चा में आती हैं और काफी ज्यादा ट्रोल भी होती हैं। अक्सर उर्फी की ड्रेसेज को लेकर उनको ट्रोल किया जाता है और कई बार काफी भद्दे भद्दे कमेंट भी किए जाते हैं। इसको लेकर मीडिया पर उर्फी ने अपना गुस्सा निकाला है।

मेरी छवि खराब कर रहा मीडिया
अपने बारे छपने वाली खबरों को लेकर उर्फी ने गुस्सा जताते हुए कहा कि मीडिया में उनको लेकर ऐसे बातें होती हैं जैसे वो बहुत बड़ी स्ल’ट हैं। उर्फी ने आगे ये भी कहा मुझे लेकर उर्फी ने अ’श्लील’ता की हदें पार कीं, उर्फी नंगी सड़क पर उतर आई, ‘उर्फी ने ब्रा ही नहीं पहनी, जैसी हेडलाइन लगाई जाती हैं। मेरी समझ से ये बिलकुल भी बाहर है की आखिर  क्यों औरतों के अं’डर’गार’मेंट पर इतना ध्यान दिया जा रहा है।

आप अपनी चड्ढी पर ध्यान दीजिए।
उर्फी ने आगे कहा, मैंने ब्रा पें”टी पहनी है या नहीं इससे किसी को क्या लेना देना है। आप लोग बस अपनी चड्ढी’ पहनिए और उसको संभालिए। मेरे अंड’रगार’मेट पर ध्यान मत दीजिए। मैं खुद अपना देख लूंगी। उर्फी ने कहा कि बस मीडिया उनको किसी खराब औरत की तरह पेश करना बंद करे।

उर्फी को अक्सर ट्रोल किया जाता है
उर्फी जावेद को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल किया जाता है लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता भी काफी ज्यादा है. वो जब भी अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं तो उनका काफी मजाक उड़ाया जाता है। हालांकि इस बात को लेकर फर्क ना पड़ने की बात भी उर्फी भी कहती रही हैं लेकिन अब उन्होंने मीडिया पर अपना गुस्सा भी निकाला है।

कपड़े ही नहीं मेरा काम भी देखा जाए
उर्फी जावेद अपनी ड्रेसेज को लेकर होने वाली बातों से भी बहुत गुस्सा हैं। उनका कहना है कि उनकी पहचान सिर्फ उनके कपड़ों से नहीं बल्कि कपड़ों से अलग उससे कहीं ज्यादा हैं। उन्होंने कहा कि मैं अभिनेत्री हूं और मुझे अपने काम से भी पहचाना जाना चाहिए।

उर्फी जावेद बीते साल बिग बॉस OTT का हिस्सा बनी थीं। हालांकि वे 8 वें दिन ही बाहर हो गईं। बिग बॉस के घर में उनके दूसरे कंटेस्टेंट से जिस तरह के झगड़े हुए उसने उनको और भी ज्यादा चर्चा में ला दिया। उर्फी ने इसके बाद लगातार ही अपने बयानों और ड्रेसेज के चलते खुद को चर्चा में बनाए रखा है।

Leave a Comment