अरबों की संपत्ति व कई महलों के मालिक सैफ को नहीं जरा भी घमंड, ये 10 तस्वीरें उन्हें जमीन से जुड़ा महान इंसान बनाती हैं…

जाने-मान फिल्म एक्टर सैफ अली खान (saif ali khan) इन दिनों अपने बेटों के नाम को लेकर चर्चाओं में हैं, लेकिन वे अक्सर अपनी प्रापर्टी को लेकर भी सुर्खियों में आ जाते हैं। सैफ अली खान के पास मुंबई से हरियाणा और भोपाल तक अकूत दौलत है। इनकी दौलत का अनुमान ही लगाया जा सकता है, लेकिन यह आपके भी अनुमान से कहीं अधिक हो सकती है। बावजूद इसके सैफ अली खान में जरा भी घमंड देखने को नहीं मिलता और वे बेहद सादगी के जिंदगी गुजार रहे हैं.

Photos: Taimur steps out for an ice-cream with Kareena Kapoor and Saif Ali  Khanपटौदी के नवाब के साथ ही भोपाल के भी नवाब मंसूर अली खान पटौदी के इकलौते बेटे सैफ अली खान करीब पांच हजार करोड़ से अभी अधिक की दौलत के मालिक हैं। देशभर में कई महल, रिसोर्ट और बंगले हैं। इनमें से कुछ तो बालीवुड से कमाए हैं और इनसे भी कहीं अधिक नवाब खानदान का होने के नाते उनके हिस्से में आए हैं। नवाब पटौदी के इंतकाल के बाद से यह प्रापर्टी उनकी पत्नी जानी-मानी फिल्म एक्टर शर्मिला टैगोर के पास है, जिसके वारिस तीन बच्चे सैफ अली खान, सबा अली और सोहा अली।

Taimur Ali Khan Goes On Ice Cream Date With Saif Ali Khan, His T-Shirt  Costs Less Than Rs. 200भोपाल में है अरबों की दौलत

शर्मिला टैगोर अपनी संतान के साथ मुबई में रहती हैं। पुराने भोपाल की आधे से अधिक जमान और आसपास के जंगलों को मिलाकर इस परिवार के पास हजारों एकड़ जमीन है। यह लोग अक्सर अपनी प्रापर्टी की देखरख करने के लिए भोपाल आते है। इसके अलावा कई संपत्तियों पर विवाद भी चल रहा है, जिसके सिलसिले में कोर्ट की तारीखों पर अपने दावे प्रतिदावों के लिए भी अक्सर आना-जाना लगा रहता है। उनकी बड़ी बेटी सबा अली औकाफ-ए-शाही के पेंडिंग कामों को निपटाने के लिए ज्यादातर भोपाल आती रहती हैं।

पिता सैफ के साथ कैसे हैं सारा के भाई के रिश्ते? पहली बार इंटरव्यू में बेटे  इब्राहिम का खुलासा - Entertainment News: Amar Ujalaएक अरब से ज्यादा कीमत का है फ्लैग हाउस

भोपाल नवाब की यह वही प्रापर्टी है, जिस पर विवाद चल रहा है। इस फ्लेग हाउस में नवाबी दौर के कई एंटीक साजो-सामान भी रखे हुए हैं। जबकि कई रिश्तेदार इसका सामान तक निकालकर ले जा चुके है। इस फ्लैग हाउस की कीमत एक अरब से ज्यादा आंकी गई है।

तैमूर संग खेत में पसीना बहाते दिखे सैफ अली खान, फैंस ने कहा- Good छोटे  नवाब। Saif ali khan with taimur worked in farm photos viral on internet pr  – News18 Hindiयह है रॉयल पटौदी पैलेस

पटौदी के शाही खानदान की इस प्रॉपर्टी की कीमत करीब 800 करोड़ रुपए आंकी गई है। अब इसे हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया है।

Taimur Ali Khan Farming With His Father Saif Ali Khan See Photos | पिता Saif  Ali Khan के साथ खेती करते दिखे Taimur Ali Khan, देखें PHOTOS | Hindi News,  बॉलीवुडफिल्मों में दिखती हैं ये हवेलियां

नवाब खानदान की कई हवेलियां और कोठियां फिल्मों में भी नजर आती हैं। हरियाणा के पटौदी पैलेस में अक्सर बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी होती रहती है। अब तक यहां मंगल पांडे, वीर ज़ारा, रंग दे बसंती और लव जैसी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। चिकलोद कोठी पर भी अक्सर फिल्मों की शूटिंग होती रहती है।

शाही निवास

भोपाल के सबसे पॉश इलाके कोहेफिजा में है यह शाही निवास। इसके एक हिस्से में कॉलेज बन गया है, जबकि दूसरे हिस्से में नवाब के वारिस स्कूल चला रहे हैं। इसकी कीमत भी अरबों में आंकी गई है।

बेगम बेबो संग खेतों में पहुंचे सैफ...करीना ने ली लोगों के साथ सेल्फी -  kareena kapoor and saif ali khan in pataudi palaceहजारों एकड़ जमीन भी है

नवाब की भोपाल, रायसेन, सीहोर जिलों में हजारों एकड़ जमीन है। भोपाल नवाब खानदान के पास फिलहाल जो जमीनें बची हैं, वो 2700 एकड़ है। कई जमीनों पर मुकदमे चल रहे हैं। कई रिश्तेदारों ने कब्जे मे कर ली है, जिनसे वापस लेने के लिए पटौदी खानदान कोर्ट में लड़ाई लड़ रहा है।

ट्रस्ट संभालता है कई प्रापर्टी

नवाबों की कई प्रापर्टी में मस्जिद और दरगाह की जमीनें भी शामिल हैं, जिसकी देखरेख एक ट्रस्ट करता है। इसे औकाफ-ए-शाही कहा जाता है। मक्का और मदीना की धर्मशाला भी यही ट्रस्ट संभालता है। यह भी नवाब की ही प्रापर्टी है।

Saif Ali Khan Forgot Road To His Ancestral Home Pataudi Palace His Wife  Kareena Kapoor Khan And Their Son Taimur Was Also Accompanying Himचिकलोद कोठी पटौदी की शान है

रायसेन जिले के जिस क्षेत्र में चिकलोद में एक भव्य कोठी है, जो नवाब पटौदी के खानदान की शान मानी जाती है। इस कोठी की खास बात यह है कि इसके आसपास पहाड़ और तालाब का सौदर्य सभी को आकर्षित करता था। यही कारण था कि देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री प. जवाहरलाल नेहरू भी यहां रुकना पसंद करते थे। जब भी वे भोपाल आते थे तो राजभवन में रुकने की बजाय वे भोपाल नवाब हमीदुल्ला खान की बेगम मैमूना सुल्तान के आग्रह पर यहा रुकते थे। यह इलाका नवाब का शिकारगाह भी था, जो उन्हें बेहद पसंद था।

saif ali khan said 800 crore for pataudi palace is massive - Navbharat Timesपिता 9वें नवाब थे

इफ्तिखार अली हुसैन सिद्दिकी पटौदी (1917-1952 ) रियासत के 8वें नवाब थे। इफ्तिखार क्रिकेटर भी थे। वे पहले इंग्लैंड टीम की तरफ से खेले थे। उसके बाद भारतीय टीम के कप्तान भी बने। इफ्तिखार के इंतकाल के बाद पटौदी रियासत के 9वें नवाब मंसूर अली खां पटौदी बने, जिन्हें सब टाइगर पटौदी के नाम से भी जानते हैं। वे भी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं। 22 सितंबर 2011 को मंसूर अली खां पटौदी ने फेफड़ों की बीमारी के बाद अंतिम सांस ली थी।

movie actor saif ali khan and kareena kapoor khan pataudi palace pictures |  Navbharat Times Photogalleryसैफ अली खान है नवाब

हरियाणा राज्य में गुड़गांव से 25 किलोमीटर दूर अरावली की पहाड़ियों में बसे पटौदी रियासत का इतिहास 200 साल पुराना है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और पटौदी रियासत के 9वें नवाब मंसूर अली उर्फ टाइगर के इंतकाल के बाद 2011 में उनके बेटे सैफ अली खान को 10वां नवाब बनाया गया था।

डैडी सैफ अली खान के साथ खेती करते दिखे बेटे तैमूर, मॉमी करीना कपूर ने शेयर  की फोटोज़ (Taimur Seen on Farm With Daddy Saif Ali Khan, Kareena Kapoor  Shares Photos)शर्मिला का नाम रखा आयशा

यह बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि नवाब मंसूर अली खां पटौदी की पत्नी का नाम आयशा सुल्तान उस समय रखा गया था, जब वे इस्लाम धर्म कबूल करने के बाद पटौदी की बेगम बनी थी। तब शर्मिला फिल्म की जानी-मानी एक्ट्रेस थीं। यह शादी भोपाल में हुई थी।

Leave a Comment