आमिर खान (Aamir Khan) किसी भी काम को परफेक्ट तरीके से करने के लिए जाने जाते हैं। शायद यहीं वजह है कि इनकी फिल्में आते ही बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा देती हैं। ऐसी ही एक मूवी बनकर तैयार है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chadda) में आमिर खान लंबे वक्त बाद नजर आने वाले हैं। इनके साथ करीना कपूर (Kareena kapoor) स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी। रिलीज होने से पहले इस फिल्म ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और वो इसके लोकेशन को लेकर हैं।
‘लाल सिंह चड्ढा’ के नाम एक खास रिकॉर्ड जुड़ गया है। वो रिकॉर्ड हैं कि ये फिल्म 100 से अधिक स्थानों पर फिल्माई गई हैं। यानी 100 से ज्यादा जगहों पर शूट किया गया है। इसके साथ ही 200 दिन इस मूवी की शूटिंग चली हैं। यह आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ के बाद शूट की गई सबसे लंबी फिल्म है।
‘फॉरेस्ट गम्प’ का हिंदी रीमेक है आमिर की मूवी
बता दें कि यह फिल्म ऑस्कर विजेता फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में आमिर खान पांच दशक से अधिक के इतिहास को पर्दे पर निभाते नजर आएंगे। देश में घटी विभिन्न राजनीतिक, सैनिक और भौगोलिक घटनाओं की पृष्ठभूमि पर यह मूवी बनी हैं। इस फिल्म में आमिर खान एक सैनिक के रूप में नजर आएंगे। जो अदम्य साहस और जीवन के प्रति अनुराग लिए हुए सैनिक की भूमिका में दिखाई देंगे।
आमिर ने 200 दिन फिल्म के लिए दिए
आमिर सैनिक के किरदार को निभाने के लिए कई तरह के रिसर्च किए। खुद को उस रूप में डाला। इतना ही नहीं 200 दिन उन्होंने इस मूवी के नाम कर दिया। तमाम जगहों पर जाकर फिल्म क्रू का हिस्सा भी बने। लाल सिंह चड्ढा के लिए उन्होंने एक लंबा सफर तय किया है। यही वजह है कि उन्हें ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ कहा जाता है।
14 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी मूवी
लाल सिंह चड्ढा आमिर खान प्रोडक्शंस की फिल्म है, जिसके तहत आमिर लगान, तारे जमीं पर और दंगल जैसी कामयाब फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। लाल सिंह चड्ढा का स्क्रीनप्ले एरिक रोथ और अतुल कुलकर्णी ने लिखा है, जबकि इसका निर्देशन अद्वैत चंदन कर रहे हैं, जो आमिर को इससे पहले सीक्रेट सुपरस्टार में निर्देशित कर चुके हैं। यह मूवी 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।