‘हाईवे’, ‘उड़ता पंजाब’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी आलिया भट्ट अब हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. आलिया के पहले इंटरनेशनल प्रोजेक्ट का टाइटल है, ‘हार्ट ऑफ स्टोन’. 2021 में आलिया ने अमेरिकन टैलेंट एजेंसी विलियम मॉरिस एंडेवर (MWE) को साइन किया था. WME वो एजेंसी है जो चार्लीज़ थेरॉन, ओप्रा विनफ्रे और ‘वंडर वुमन’ बनी गैल गडोट को रिप्रेज़ेंट करती है. ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में आलिया के साथ गैल गडोट और ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ के एक्टर जेमी डोरनन मेजर रोल्स में दिखाई देंगे.
‘हार्ट ऑफ स्टोन’ के लिए नेटफ्लिक्स और स्काइडांस नाम की प्रॉडक्शन कंपनी साथ आए हैं. आलिया के प्रोजेक्ट से जुडने की अनाउंसमेंट नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर की. साथ ही फिल्म से गैल गडोट के किरदार की बिहाइंड द सीन फोटोज़ भी रिलीज़ की. फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम रेचल स्टोन है. आलिया के कैरेक्टर पर कोई डीटेल आना बाकी है. ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ को एक इंटरनेशनल स्पाइ थ्रिलर बताया जा रहा है. इससे ज़्यादा हर मुमकिन प्लॉट पॉइंट को मेकर्स अभी के लिए परदे में ही रख रहे हैं. डेडलाइन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक ये नेटफ्लिक्स के बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है.
‘पीकी ब्लाइंडर्स’ के पहले सीज़न के कुछ एपिसोड्स डायरेक्ट कर चुके टॉम हार्पर ही आलिया के प्रोजेक्ट को हेड कर रहे हैं. कॉमिक बुक राइटर ग्रेग रका और ‘हिडन फिगर्स’ की स्क्रीनप्ले राइटर एलिसन श्रोडर ने इस फिल्म को लिखने का ज़िम्मा लिया. बता दें कि ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ फ्लोर पर जा चुकी है. आलिया का पहला इंटरनेशनल प्रोजेक्ट कब रिलीज़ होगा, इस पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. उस पर जो अपडेट आएगा, हम आप तक ज़रूर पहुंचाएंगे. लेकिन आलिया के साथ-साथ आज उन इंडियन एक्टर्स के बारे में भी बताएंगे, जो जल्द ही इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में नज़र आने वाले हैं.
#1. ऋतिक रोशन
2020 में डेडलाइन ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि अमेरिकन टैलेंट एजेंसी गर्श ने ऋतिक रोशन को साइन किया है. रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक कुछ अच्छे हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स से जुड़ना चाहते थे. उनकी उस वक्त मैनेजर रही अमृता सेन ने भी इस न्यूज़ को कंफर्म किया था. साथ ही कहा कि ऋतिक मानते हैं कि इस समय ग्लोबल कंटेंट का मार्केट अपने चरम पर है. इसके बाद मिड डे में एक खबर छपी, जिसके मुताबिक ऋतिक एक मल्टी-मिलियन डॉलर प्रोजेक्ट में पैरलेल लीड में दिखाई देंगे. यहां तक कि उन्होंने इस रोल के लिए अपनी ऑडिशन टेप भी अमेरिका भेज दी थी.
इस प्रोजेक्ट को लेकर अभी तक ऋतिक की ओर से न ही ऑफिशियल कंफर्मेशन आई है, न ही इसे नकारा गया है.
#2. धनुष
ये अब कोई न्यूज़ नहीं कि धनुष ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ और ‘कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर’ जैसी फिल्में बना चुके रुसो ब्रदर्स की फिल्म ‘द ग्रे मैन’ में नज़र आएंगे. उनके अलावा कास्ट में रायन गॉसलिंग, क्रिस आइवंस और ऐना डे आरमस जैसे नाम भी हैं. फिल्म में गॉसलिंग ने एक फ्रीलांस एसासिन कोर्ट जेन्ट्री का रोल निभाया है, जिसे लॉयड हैंसन नाम का CIA ऑपरेटिव पकड़ने की कोशिश कर रहा है. क्रिस आइवंस ने लॉयड का कैरेक्टर प्ले किया है. बाकी धनुष के किरदार को लेकर कुछ टीज़ नहीं किया गया है.
नेटफ्लिक्स ओरिजिनल प्रोजेक्ट ‘द ग्रे मैन’ को 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी करीब 1500 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया जा रहा है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो इसे जेम्स बॉन्ड जैसी फ्रैंचाइज़ी में तब्दील करने का प्लान है. धनुष के अलावा एक और इंडियन एक्टर इस फिल्म का पार्ट हैं. 2016 में आई मराठी फिल्म ‘वेंटिलेटर’ पर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुकी ऐश्वर्या सोनार का नाम भी ‘द ग्रे मैन’ की कास्ट में शामिल है. फिल्म इसी साल रिलीज़ होनी है, बस डेट का इंतज़ार है.
#3. शबाना आज़मी
04 मार्च को शबाना आज़मी ने अपने ट्विटर पर पैरामाउंट प्लस की आनेवाली सीरीज़ ‘हेलो’ का टीज़र शेयर किया. ये सीरीज़ इसी नाम से बने पॉपुलर वीडियो गेम पर बेस्ड है, जहां शबाना एक मेजर कैरेक्टर पोर्ट्रे करेंगी. अपने रोल पर बात करते हुए शबाना आज़मी ने हफ़िंगटन पोस्ट से कहा था कि ये उनके लिए बिल्कुल नया एक्सपीरियेंस है, क्योंकि यहां उन्हें आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस से डील करना पड़ा था. इंडिया में ‘हेलो’ को वूट सिलेक्ट पर रिलीज़ किया जाएगा.
#4. शोभिता धुलिपाला
‘स्लमडॉग मिलेनियर’ और ‘लायन’ जैसी फिल्मों के एक्टर देव पटेल अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं. नेटफ्लिक्स पर आनेवाली उनकी फिल्म ‘मंकी मैन’ एक ऐसे आदमी की कहानी है, जो जेल से रिहा होता है और अब उसे उन सभी लोगों से बदला लेना है जिन्होंने उसके साथ गलत किया. फिल्म के आइडिया का कनेक्शन हनुमान से है. ये कनेक्ट कैसा है, ये फिल्म देखने पर ही पता चलेगा. उनकी फिल्म में शोभिता धुलिपाला ने एक मेजर रोल निभाया है. ANI को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि फिल्म के लिए उन्होंने करीब पांच साल पहले ऑडिशन दिया था और कोरोना महामारी के दौरान अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की.
शोभिता के अलावा सिकंदर खेर भी इस प्रोजेक्ट का अहम हिस्सा हैं.
#5. प्रियंका चोपड़ा
रिसेंटली, प्रियंका चोपड़ा ‘The Matrix: Resurrections’ में नज़र आई थीं. जहां उन्होंने सती नाम का किरदार निभाया. उसके बाद अब वो ‘सिटाडेल’ में दिखाई देंगी. एक एक्शन स्पाई थ्रिलर सीरीज़ जिसके को-क्रिएटर रुसो ब्रदर्स हैं. एक्टिंग फ्रंट पर प्रियंका शो को लीड करेंगी. बीते दिसम्बर उन्होंने शो पर अपनी फिल्मिंग पूरी कर ली थी. ‘सिटाडेल’ को इटली और इंडिया समेत कई और देशों में बनाया जाएगा. राज एंड डीके की जोड़ी शो के इंडियन वर्ज़न को डेवलप कर रही है.
#6. अली फ़ज़ल
एक इराक़ी ट्रांसलेटर था, जिसने कई अमेरिकी जवानों की जान बचाई. आठ साल तक उनके मिशन पर मदद की. वो उसे जॉनी वॉकर कहकर पुकारते थे. उसी जॉनी ने अपने रियल लाइफ अनुभवों को संस्मरण की शक्ल दी, जिसे आप ‘कोड नेम: जॉनी वॉकर’ नाम से पढ़ सकते हैं. अब उनके संस्मरण पर फिल्म बन रही हैं, जहां जॉनी वाला रोल अली फ़ज़ल निभाएंगे. फिल्म की शूटिंग काफी पहले शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते टलती चली गई.
इसी साल फ़रवरी में अली का एक और इंटरनेशनल प्रोजेक्ट रिलीज़ हुआ था, ‘डेथ ऑन द नाइल’.