सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है। वह नाम ही नहीं बॉलीवुड का एक ब्रांड भी है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में काफी सारी सुपरहिट फिल्में दी हैं। इसके साथ ही उनकी कई फिल्में फ्लॉप भी गई थी, लेकिन फ्लॉप होने पर भी सलमान खान का स्टारडम कम नहीं हुआ, बल्कि ये दिन-पे-दिन बढ़ता ही गया। बता दें सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले 30 साल से काम कर रहे हैं। उन्होंने इन 8 लोगों की वजह से अभी तक अपना स्टारडम बनाए रखा है। आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं उन 8 लोगों के बारे में।
कबीर खान

इस लिस्ट में पहला नाम है कबीर खान (Kabir Khan) का, जिन्होंने सलमान खान (Salman Khan) के साथ मिलकर ‘सुल्तान’, ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी हिट फिल्में दी है। बता दें कबीर खान की मदद से सलमान खान के करियर को काफी स्पोर्ट मिला था। हालांकि फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की असफलता ने इस दोनों की जोड़ी को तोड़ दिया। इस बीच कुछ समय पहले ही खबर आई है कि ‘बजरंगी भाईजान 2’ के लिए सलमान खान, कबीर खान के साथ हाथ मिला सकते हैं। कबीर खान ने सलमान को इस इंडस्ट्री में बने रहने में काफी बुस्ट किया है।
साजिद नाडियाडवाला

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) का नाम, जो कि सलमान खान (Salman Khan) के बहुत अच्छे दोस्त हैं। बता दें साजिद अपनी ज्यादातर फिल्मों में सलमान को ही लेना पसंद करते हैं। उन्होंने सलमान के साथ ‘किक’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘जुड़वां’ और ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ जैसी फिल्मों में काम किया है। और जल्द ही साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान की जोड़ी फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ के जरिए बॉक्स ऑफिस पर वापसी करती हुई नजर आने वाली है। वहीं, इन दोनों की दोस्ती इतनी गहरी है साजिद के साथ काम करने के लिए सलमान ने अपनी फीस 15 प्रतिशत तक कम कर दी है।
अतुल अग्निहोत्री

इस लिस्ट में सलमान खान के जीजा अतुल अग्निहोत्री भी शुमार हैं। अतुल अग्निहोत्री ज्यादा अपनी फिल्मों में सलमान खान (Salman Khan) को लेना पसंद करते हैं। अतुल अग्निहोत्री ने सलमान खान के लिए ‘बॉडीगार्ड’, ‘भारत’, ‘हैलो’, ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ और ‘दिल ने जिसे अपना कहा’ जैसी फिल्में बनाई हैं। इनमें से ‘बॉडीगार्ड’ और ‘भारत’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ दिए थे।
अरबाज खान

अरबाज खान ने हर बार सलमान खान (Salman Khan) के डूबते करियर को सहारा दिया है। जब भी सलमान खान का करियर खतरे में नजर आया तब उनके भाई अरबाज खान ने अपना हाथ आगे बढ़ाया हैं। अरबाज खान अपने भाई के लिए ‘दबंग’ सीरीज पर काम कर चुके हैं। अरबाज खान की ये सीरीज हर बार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती है। अब तक ‘दबंग’ की 3 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। इसके बाद भी फैंस के सिर से ‘दबंग’ का क्रेज खत्म नहीं हुआ है। इसके अलावा अरबाज खान ने सलमान खान के लिए ‘गर्व’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’ और ‘हैलो ब्रदर’ जैसी फिल्में भी बनाई है।
सोहेल खान

सोहेल खान भी अपने भाई को काम देने से पीछे नहीं हटते हैं। सोहेल खान ने सलमान खान (Salman Khan) को ध्यान में रखते हुए कई फिल्में बनाई हैं। इस लिस्ट में ‘राधे’, ‘पार्टनर’, ‘रेडी’, ‘लकी नो टाइम फॉर लव’, ‘मिस्टर एंड मिसेज खन्ना’ और ‘मैंने प्यार क्यों किया’ जैसी फिल्मों का नाम शामिल है। इनमें से ‘राधे’, ‘लकी नो टाइम फॉर लव’ और ‘मैंने प्यार क्यों किया’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह हिट गई थीं। इसके बाद भी सोहेल खान ने अपने भाई के लिए फिल्म बनाना बंद नहीं किया।
संजय लीला भंसाली

सलमान खान (Salman Khan) के करियर को संवारने में संजय लीला भंसाली का काफी स्पोर्ट रहा है। संजय लीला भंसाली और सलमान खान ने वैसे तो गिनीचुनी फिल्मों में साथ काम किया है लेकिन इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया था। इस लिस्ट में ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘खामोशी’ का नाम शामिल है। कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि सालों बाद संजय लीला भंसाली और सलमान खान एक बार फिर काम करने वाले हैं। ये दोनों मिलकर एक फिल्म पर काम करेंगे जिसका नाम ‘इंशाअल्लाह’ होगा। फैंस कयास लगा रहे हैं कि इन दोनों की जोड़ी एक बार फिर से बॉलीवुड पर राज करेगी।
सूरज बड़जात्या

वहीं, लिस्ट में अगले नंबर पर है सूरज बड़जात्या, जिनकी फिल्मों ने सलमान खान (Salman Khan) को रातों रात बॉलीवुड का सुपरस्टार बना दिया था। सूरज बड़जात्या ने सलमान खान का करियर बनाने के लिए ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘मैंने प्यार किया’ और ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी सुपरहिट फिल्में बनाईं।
आदित्य चोपड़ा

इस लिस्ट में आखिरी नाम है आदित्य चोपड़ा का , जो कि सलमान खान (Salman Khan) के काफी अच्छे दोस्त हैं। आदित्य चोपड़ा, सलमान खान के साथ काम करने का मौका हाथ से नहीं जाने देते। आदित्य चोपड़ा ने सलमान खान के लिए सुल्तान और एक था टाइगर सीरीज का निर्माण किया है। आदित्य चोपड़ा दिल खोलकर सलमान खान पर पैसा लगाते हैं।