इमाम उल हक ने रचा इतिहास, तोड़ा आमला का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 40 साल में पहली बार बना ये कीर्तिमान

टेस्ट सीरीज़ के बाद अब पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जा रही है. जिसका पहला मुकाबला 29 मार्च को ऑस्ट्रेलिया ने 88 रनों से जीत लिया था. वहीं गुरुवार यानी 31 मार्च को सीरीज का दूसरा एकदिवसीय मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें पाकिस्तान के क्लासिक ओपनर इमाम उल हक ने शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. हालांकि इमाम (Imam Ul Haq) ने पहले वनडे में भी शतक जड़कर सबको काफी प्रभावित किया था.

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ इमाम उल हक ने ज़बरदस्त शतकीय पारी खेल वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने 97 गेंदों में 106 रन की पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के भी निकले. यह उनके वनडे करियर का 9 वां शतक था.

इस शतक के साथ इमाम एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 9 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. यह उपलब्धि इमाम ने महज़ 48 पारियों में हासिल की है. इससे पहले यह वर्ल्ड रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ हाशिम अमला के नाम था. जिन्होंने 52 पारियों में यह कारनामा करके दिखाया था. वहीं इस लिस्ट में क्विंटन डी कॉक, बाबर आज़म और जोनी बेयरस्टो जैसे घातक खिलाड़ियों का नाम भी शुमार है.
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 3 मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में इमाम उल हक (Imam Ul Haq) ने 96 गेंदों में 103 रन की लाजवाब शतकीय पारी खेली थी. जिसमें 6 चौके और 3 छक्के इमाम के बल्ले से निकले थे. हालांकि पहले मुकाबले में शतक लगाने के बाद भी इमाम अपनी टीम को जीत नहीं दिलवा पाए थे.

हालांकि दूसरे मुकाबले में भी शतक जड़कर इस खिलाड़ी ने कहर ढा दिया. ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ वनडे में लगातार 2 शतक जड़ने वाले इमाम उल हक पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

Leave a Comment