भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में सीरिज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच में कप्तानी करने उतरे रोहित शर्मा भारत के 35वें टेस्ट कप्तान बन गए हैं. मुकाबले में रोहित शर्मा ने ने अपने पहले मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. कप्तान रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 29 रन बनाकर आउट हो गये. इसके बाद इस बार मयंक अग्रवाल 49 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए.
टीम इंडिया ने तेजी से रन बनाते हुए 23वें ओवर में ही अपने पहले 100 रन पूरे कर लिए हैं. हनुमा विहारी ने करिअर का पांचवां अर्धशतक पूरा किया. विराट कोहली ने अपने 100वें टेस्ट मैच में 38 रन बनाने के साथ ही टेस्ट करिअर के 8000 रन भी पूरे किये.
पूर्व कप्तान कोहली यह रिकॉर्ड बनाने वाले छठवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. एक अच्छी साझेदारी निभाने के बाद हनुमा विहारी 128 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हुए. वहीं कोहली 45 रन के स्कोर पर लसिथ एम्बुलदेनिया की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए.
Rishabh Pant has smashed the most sixes for India since his Test debut.
📸: Disney+Hotstar#RishabhPant #INDvSL pic.twitter.com/lZdCOlr3k9
— Cricket Page (@CricketPage3) March 4, 2022
ऋषभ पन्त पांचवें शतक से चूक गए और 97 गेंदों में 96 रन बनाकर लकमल की गेंद आउट हुए. पहले दिन भारत ने 85 ओवर में छह विकेट खोकर 357 रन बनाए हैं. अश्विन 10 और रवींद्र जडेजा 45 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.