उर्फी जावेद के बो’ल्ड और यूनिक फैशन सेंस के बारे में कौन नहीं जानता है. साथ ही कब वह क्या पहनकर कैमरे के सामने आ जाएं, इसको लेकर भी हर कोई शॉक ही रहता है.
बो’ल्डने’स की सारी हदें पार कर दी
हाल ही में उर्फी जावेद में एक बार फिर बो’ल्डने’स की सारी हदें पार कर दी हैं. इस बार वह बिना ऊपरी कपड़ों के ही कैमरे के सामने आ गई और एक से बढ़कर एक पोज दिए.
बोरी से बनाती हैं ड्रेस
उर्फी जावेद के फैंस तो उन्हें बस अलग ही अंदाज में देखना चाहते हैं क्यों कि वह खुद जानते हैं कि कभी पत्थर, कभी बोरी तो कभी समुद्र की सीपियों से ड्रेस बना लेनी वाली उर्फी जावेद कुछ न कुछ नया करके ही मानेंगी.
ऊपरी बदन पर एक कपड़ा नहीं पहना
हाल ही में उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ऊपरी बदन पर एक कपड़ा नहीं पहना है. हैरानी की बात तो यह है कि उन्होंने हाथ में महज दो शंख लेकर ऊपरी बदन को ढका है. उर्फी जावेद की यह तस्वीरें सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं.
शरीर पर स्पार्कल लगाकर ही आ जाती उर्फी
बता दें कि सोशल मीडिया पर अतरंगे फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. हैरानी की बात तो यह है कि कई बार उर्फी जावेद बिना कपड़ों के खुद के शरीर पर स्पार्कल लगाकर ही आ जाती हैं.
फूलों से छिपाया बदन
पहले तो उर्फी जावेद कपड़ों में ही लोगों के सामने आती थी लेकिन कुछ समय से वह बिना कपड़ों के ही लोगों के सामने आ जाती हैं. हालांकि इस दौरान वह अपने शरीर के प्राइवेट पार्ट्स को किसी न किसी चीज से ढक लेती हैं.
हॉलीवुड की हसीनाओं को अपने फैशन सेंस से टक्कर देती उर्फी
उर्फी जावेद के फैंस का कहना है कि वह हॉलीवुड की हसीनाओं को अपने फैशन सेंस से टक्कर देती हैं. उनकी बोल्डनेस के बॉलीवुड स्टार्स भी दीवाने हैं.