भारत मूल के न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने शनिवार को भारत (India Cricket team) के खिलाफ मुंबई टेस्ट की पहली पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया।
न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के बाएं हाथ के स्पिनर पटेल ने वानखेड़े स्टेडियम पर शनिवार को दूसरे टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लेकर भारत को पहली पारी में 325 रन पर समेत दिया। न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के बाएं हाथ के स्पिनर पटेल ने शुक्रवार को चार विकेट लिए थे और फिर शनिवार को पहले सेशन में दो विकेट लिए।
लंच के बाद शेष चार विकेट लेकर एजाज पटेल ने नया इतिहास रच दिया। न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गये हैं।
Masha Allah, must be a painful sight for s@nghis.
CC : @sudhirchaudhary #INDvzNZ pic.twitter.com/YcVr6A5wFR— Optional (@raahgeerr) December 4, 2021
इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में जिम लेकर और अनिल कुंबले ने यह उपलब्धि हासिल की थी। गौरतलब है कि एजाज पटेल विदशी धरती पर एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले स्पिन गेंदबाज बन गये हैं।
#10wickets
10/10 is rarest of rare !
One of the toughest things to do in the game of cricket. To have an entire team in your kitty in an innings is too good to be true. Well done young man.
What a feat 👏#INDvzNZ #Azazpatel #testcricket pic.twitter.com/gg4HrjzYag
— ABHISHEK KUMAR (@tweet_abhi1989) December 4, 2021
न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज ने रिकॉर्ड 10 विकेट लेने के बाद मैदान में सजदा किया और अल्लाह का शुक्र अदा किया।