कहा तो ये भी जा रहा था कि ऐश जलसा छोड़कर चली गई हैं और अपनी मां के साथ रह रही हैं. हालांकि न तो अभिषेक न ही ऐश्वर्या ने इसपर कभी रिएक्ट किया है.
दोनों को बेटी के फंक्शन में भी साथ आते और जाते हुए देखा गया. जिसके बाद फैंस खुश हो गए कि उनके बीच सबकुछ ठीक हो गया है. कई बार ऐसा हुआ है कि पैपराजी के साथ ऐश और अभिषेक के बीच लड़ाई हो गई हो और गुस्से में वह चले गए हो.
2016 में सरबजीत फिल्म की प्रीमियर के दौरान, चीजें तब गर्म हो गईं जब लोगों ने ऐश्वर्या से एक सोलो तस्वीर के लिए पूछा. गुस्से में अभिषेक ने कहा, “इनका लो” और चले गए जबकि अभिनेत्री उनके पीछे दौड़ी.
मनीष मल्होत्रा की पार्टी में ऐश्वर्या राय और अभिषेक रेड कार्पेट पर पहुंचे थे. हालांकि दोनों एक दूसरे से नाराज लग रहे थे, क्योंकि अभि और वो दूर होकर पोज दे रहे थे.
सोनम कपूर के रिसेप्शन पार्टी के दौरान जब पैपराजी ने कपल को फोटो देने के लिए कहा, तो अभिषेक जोर देकर कहते रहे कि वे ऐश्वर्या की अकेले तस्वीरें लें. जब एक्ट्रेस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वह गुस्से में चले गए.
2018 में, एक ऑनलाइन पोर्टल ने दावा किया कि ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच छुट्टी से लौटते समय झगड़ा हुआ था. जब ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या का हाथ पकड़कर हवाईअड्डे से बाहर निकलीं तो थोड़ी नाराज दिखीं, जबकि अभिषेक उनके साथ चल रहे थे. हालांकि, बाद में अभिषेक ने स्पष्ट किया कि उनके बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ था और झूठी कहानियां न बनाने का अनुरोध किया था.
2023 में, हमें उनकी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स के एक कबड्डी मैच से अभिषेक और ऐश्वर्या का एक अजीब वीडियो सामने आया था. वायरल वीडियो में अभिषेक कुछ बता रहे थे, लेकिन ऐश्वर्या ने अपनी आंखें घुमा ली और उनकी तरफ नाराज होकर देखने लगी.
बॉलीवुड के इस पावर कपल ने 2007 में शादी रचाई थी. तब से लेकर आजतक ये साथ हैं और एक दूसरे संग हमेशा प्यारी तसवीरें शेयर करते है.