कई मर्दों के संपर्क में आई रेखा (Rekha ), फिर भी नहीं हुई प्रेग्नेंट, शादी से पहले से’क्स पर किया खुलासा

रेखा (Rekha ) बॉलीवुड की एक बेहतरीन अदाकारा रही।

66 वर्ष की उम्र में भी बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा की खूबसूरती अपने आप में मिसाल है। उम्र के इस पडाव में उन्हें देखकर ऐसे लगता है जैसे रेखा (Rekha ) ने बुढ़ापे को मात दे दी है। इसी वजह से रेखा (Rekha ) को एवरग्रीन ब्यूटी भी कहा जाता है।

बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा (Rekha ) के पास नाम, पैसा और हुस्न सबकुछ था लेकिन फिर भी दुर्भाग्यवश उन्हें पति का सुख नहीं मिल सका। बॉलीवुड की क्वीन रेखा (Rekha ) अपनी फिल्मों के अलावा बोल्ड विचारों और हैरान कर देने वाले बयानों के लिए भी जानी जाती हैं।

खासकर बीते जमाने में रेखा (Rekha ) ऐसे ऐसे बयान दिए हैं जिन्हें सुन कोई भी चौंक जायेगा। बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा (Rekha ) के जीवन में कई मर्द आए और चले गए। हालांकि इसे महज इत्तेफाक ही कहा जाएगा कि रेखा (Rekha ) अभी तक प्रेग्नेंट नहीं हुई।

Rekha Bollywood Saree Kanjivaram Banarasi Celeb Fashionमर्दों से से’क्स और शादी के पहले शारीरिक संबंध बनाने को लेकर रेखा ने कुछ बयान दिए थे जो बहस का मुद्दा बन गये थे। यासिर उस्मान की किताब ‘रेखा- कैसी पहले जिंदगानी’ में रेखा से जुड़े कई अनसुने किस्सों का उल्लेख किया गया हैं।

ऐसा ही एक किस्सा इस किताब में रेखा के इंटरव्यू का है। इसमें रेखा ने पत्रकार से कहा था कि ‘आप एक मर्द के करीब, बेहद करीब नहीं आ सकते यदि आप उसके साथ से’क्स नहीं करते।
रेखा (Rekha ) का ऐसा बोल्ड बयान होने के बावजूद इसे अब एक इत्तेफाक ही समझा जाए कि वे अभी तक ग’र्भ’वती नहीं हुई। इस सब के अतिरिक्त रेखा (Rekha ) ने शादी के पहले से”क्स को लेकर भी एक बेहद ही चौकाने वाला बयान दिया था।

रेखा (Rekha ) कहा था ‘शादी से पहले से’क्स बेहद नेचरल है। जो पाखंडी लोग ये बोलते हैं कि लड़की को सिर्फ अपनी सु’हा’ग’रा’त पर सबसे पहले से’क्स करना चाहिए वो बकवास करते हैं।

गौरतलब है कि रेखा (Rekha ) को ऐसे बयान देने की वजह से निजी जिंदगी में भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। जैसे ‘रेखा- कैसी पहले जिंदगानी’ किताब में बताया गया है कि जब रेखा (Rekha ) विनोद मेहरा से शादी रचा उनकी माँ कमला मेहरा के पास गई थी तो उन्होंने एक्ट्रेस को गेट से ही चप्पल दिखा भगा दिया था। विनोद की माँ द्वारा रेखा (Rekha ) को स्वीकार न करने की वजह एक्ट्रेस के ऐसे बयान भी थे।

Leave a Comment