कभी खराब लुक्स की वजह भगा देते थे प्रोड्यूसर्स, अब पूरी दुनिया हो रही इनकी दीवानी

अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको उन बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें करियर की शुरुआती दौर में मेकर्स भगा देते थे लेकिन आज वो इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम बन गए हैं। देखें पूरी लिस्ट…

इन स्टार्स को देखकर ही भगा देते थे प्रोड्यूसर्सधनुष (Dhanush)
तमिल सुपरस्टार धनुष (Dhanush) को भी इस तरह से कई फिल्ममेकर्स ने फिल्में देने से मना किया था। धनुष के रिजेक्शन की वजह उनका डार्क कलर बना। डायरेक्टर्स का मानना था कि वे बॉलीवुड के लिए नहीं बने हैं लेकिन उनका टैलेंट ऐसा निकला कि आज बॉलीवुड के तमाम डायरेक्टर धनुष के साथ काम करने की तलाश में रहते हैं।

रणवीर सिंह (Ranveer Singh)
फिल्म इंडस्ट्री के सबसे एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को भी इस तरह के रिजेक्शनंस झेलने पड़े हैं। वे शुरुआती करियर के दौरान कई फिल्ममेकर्स से मिले लेकिन मेकर्स ने रणवीर को उनके लुक्स की वजह से रिजेक्ट कर दिया गया था। हालांकि आज रणवीर के साथ काम करने के लिए फिल्ममेकर्स लाइन लगाकर खड़े होते हैं।

कटरीना कैफ (Katrina Kaif)
एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) को भी करियर की शुरुआत में कई मेकर्स ने फिल्म में लेने से इनकार कर दिया था। इसकी वजह कटरीना का सिंपल लुक बना था। वे विदेशी एक्ट्रेस की तरह दिखती थीं और इसी वजह से मेकर्स ने उन्हें फिल्म में लेने से मना किया था। आज कटरीना कैफ फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं।

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का नाम इस लिस्ट में शामिल है। अनुष्का शर्मा को शुरुआत में काफी रिजेक्शन झेलने पड़े थे। इतना ही नहीं, उनके प्लेन लुक्स की वजह से अनुष्का शर्मा को कई मेकर्स ने ना कर दिया था। हालांकि आज अनुष्का नाम पूरे देश में फेमस है।

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)
लोगों को जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का नाम भी शुमार है। उन्होंने टीवी दुनिया से अपना करियर शुरू किया था। शुरुआती करियर के दौरान शाहरुख को लुक्स की वजह से कई फिल्मों और टीवी शोज से बाहर किया गया था लेकिन अपने टैलेंट के दम पर वे किंग खान बनकर उभरे।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui)
इसी लिस्ट में टैलेंटेड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) का नाम भी है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लुक्स और अपीयरेंस के कारण उन्हें कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा था। अपने करियर की शुरुआत में अपने सादेपन की वजह से नवाजुद्दीन सिद्दीकी को कई फिल्ममेकर्स ने रिजेक्ट कर दिया था।

गोविंदा (Govinda)
फिल्म इंडस्ट्री के चीची यानी कि गोविंदा (Govinda) को भी स्ट्रगल के दिनों में काफी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। गोविंदा को अपने लुक्स की वजह से कई मेकर्स ने फिल्मों से बेदखल कर दिया था लेकिन आज वे इंडस्ट्री और लोगों के दिलों में एक खास स्थान रखते हैं।

Leave a Comment