फ़िल्मों में अगर हास्यकलाकार ना हो तो फ़िल्म अधूरी सी लगती है,ऐसे में बिना हास्य कलाकार के फ़िल्मों को देखना बहुत कम लोग पसंद करते है,वही कुछ ऐसे हास्य कलाकार है ,जिन्होंने लोगों का खूब मनोरंजन किया है अपनी शानदार कॉमेडी के द्वारा । जिनकी कॉमेडी देख लोग लोटपोट हो जाते थे और उनमें से कुछ ऐसे हास्य कलाकार है जो आज भी फिल्मों में नजर आते है । आईए आज हम उन हास्य कलाकार और उनके बच्चो के बारे में अपने आर्टिकल के माध्यम से उनसे रूबरू करवाएंगे।
विजय राज
एक ,एक्टर, कथाकार तथा हास्य कलाकार है। विजय राज को इस फिल्म इंडस्ट्री में पहचान तब मिली थी जब साल 2001 में आई फिल्म मानसून वेडिंग में दुबेजी की का किरदार निभाया था। विजय राज़ ने साल 2004 में आई फ़िल्म रन में एक बेहतरीन हास्य कलाकार का किरदार निभाया था , जहां इन्होंने अपनी शानदार कॉमेडी से सबका दिल जीत लिया । बात करे इनके बच्चो की इनकी एक बेटी है, जिनका नाम तनिष्का राज है और वो अभी काफी छोटी है।
संजय मिश्रा
सत्या तथा दिल फिल्म से अपने अभिनय की शुरुआत की थी । उन्होंने कई फिल्मों में कॉमेडी सीन की है,जिनमे गोलमाल ,धमाल तथा अन्य फिल्में है जिसमे उन्होंने शानदार कॉमेडी सीन कर लोगों को खूब हसाया है , बात करे उनके बच्चों उनकी दो बेटियां है पाल और लम्हा मिश्रा जो दिखने में बेहद खूबसूरत है। संजय मिश्रा के वर्क फ्रंट की बात करे तो वो जल्द ही, भूल भुलाया टू,सर्कस व बच्चन पांडे में नजर आने वाले है। ये एक बेहतरीन कलाकारों में से एक है।
असरानी
जो एक हास्य कलाकार के लिए बेहद फेमस है,इन्होंने कई फिल्मों में अलग – अलग किरदार निभा कर लोगों के दिलो में खास जगह बनाई है। जिनमे से सबसे मशहूर फिल्म शोले इस फिल्म से उन्हे काफी पहचान मिली थी । इस फिल्म में उन्होंने एक जेलर का किरदार निभाया था। इनके बेटे का नाम नवीन है।
राजपाल यादव
फिल्मों में इनकी भूमिका होने फिल्मे काफी फेमस हो जाती है। यह फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता में एक है। यह अपने कॉमेडी अंदाज के लिए काफी जाने जाते हैं । इन्होंने कई फिल्मों में काम किया है और सब फिल्मों में अपनी कॉमेडी के द्वारा लोगों का खूब मनोरंजन किया है। बात करे इनके बच्चो की तो इनकी तीन बेटियां है। जिनमे से एक की शादी हो गई है और दो बेटियां छोटी है। वही इनकी बड़ी बेटी के पति पेशे से एक बैंकर है।
कादर ख़ान
फ़िल्म इंडस्ट्री के हास्य कलाकारों में सबसे बड़ा नाम ,ये सबसे मशहूर हास्य कलाकार है । जो ज्यादातर अभिनेता गोविंदा के साथ फिल्मों में नजर आए है। बता दें कि,वो अब इस दुनिया में नहीं है,लेकिन आज भी वो सबके दिलों में जिंदा है। वही बात करे इनके बच्चो की तो ,इनके तीन बेटे है , सरफराज खान, क्यूडस खान, शाहनवाज खान। इनके बेटे सरफराज खान अभिनेता सलमान खान के साथ फिल्मों में नजर आए है। जैसे तेरे नाम और वांटेड जैसी फिल्मों में उन्होंने अपनी भूमिका निभाई है। हालांकि एक अभिनेता के तौर पर उन्हें ज्यादे पहचान नहीं मिली।