‘काला जादू करती थीं कंगना रनौत’
इतना ही नहीं, अध्ययन ने अपने इंटरव्यू में दावा किया कि कंगना रनौत उन्हें पल्लवी नाम की एक ज्योतिषी के पास ले गई थी। जो उन्हें बुरी खबरें देती थीं। अध्ययन सुमन ने बताया था कि वो महिला ज्योतिषी रात में उनके घर पूजा करने के लिए आती थी। वो कमरा काले रंग से ढका होता था। जिसमें भगवान की मूर्तियों के साथ, अग्नि जलाकर पूजा करती थी। अध्ययन ने खुलासा करते हुए कहा था कि कंगना उन्हें पूजा के लिए कमरे में बंद कर देती थी और फिर वो ज्योतिषी उन्हें आधी रात कब्रिस्तान जाने के लिए कहती थी।