Arun Govil Education: टीवी एक्टर अरुण गोविल को लोग राम के रूप में काफी पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके रील लाइफ राम असल जिंदगी में कितना पढ़े लिखे हैं.
फेमस एक्टर अरुण गोविल को 1987 में आए रामानंद सागर के पौराणिक शो ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी मिली.
अरुण गोविल ने ‘राम’ के किरदार को इस तरह जिया कि लोग उन्हें ही ‘भगवान राम’ समझने लगे. आज भी लोग उनके असली नाम से ज्यादा राम के रूप में जानते हैं.
अरुण गोविल की रियल लाइफ के बारे में बात करें तो 12 जनवरी 1958 को मेरठ में जन्मे एक्टर ने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सरी से बीएससी की पढ़ाई की है.
अरुण गोविल के पिता चाहते थे कि वह सरकारी अफसर बने. हालांकि, उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था.
जब पढ़ाई पूरी करके अरुण गोविल अपने भाई का बिजनेस जॉइन करने मुंबई आए तो उनका फिल्मी दुनिया की ओर इंट्रेस्ट आया और उन्होंने फिल्म ‘पहेली’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया.
अरुण गोविल ने ‘सावन को आने दो’, ‘राधा और सीता’, ‘सांच को आंच नहीं’ और ‘हिम्मतवाला’ जैसी फिल्मों में काम किया.
अरुण गोविल ने श्रीलेखा गोविल से शादी की है, जो खुद भी एक्ट्रेस रह चुकी हैं. उनके दो बच्चे हैं, बेटे का नाम अमल और बेटी का नाम सोनारिका है.