लगातार अफवाहों के बाद आखिरकार कैटरीना और विकी जल्द शादी के बंधन में बधं जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड की सबसे हॉट जोड़ी विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) जल्द ही शादी के बंधन में बंधन जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ग्रैंड वेडिंग की तैयारियां बड़े जोरों शोरों से चल रही हैं. ये शादी बेहद रॉयल अंदाज में होगी, जिसके लिए राजस्थान के बेहद भव्य महल को चुना गया है. फैंस अपनी फेवरेट जोड़ी की शादी का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता हैं कि कैटरीना को शादी के लिए राजी करने के लिए विक्की कौशल को काफी प्लानिंग करनी पड़ी थी. कैटरीना उन्हें मना न कर सके इसके लिए विक्की ने ये तरीका अपनाया था.
विक्की ने कैट को ऐसे किया प्रपोज
विक्की और कैटरीना दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया से दूर रखते हैं, यही वजह है कि उनकी प्रेम कहानी के बारे में भी लोगों को ज्यादा नहीं पता. फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर कैसे विक्की कौशल ने कैटरीना को प्रपोज किया. मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए विक्की ने पूरी तैयारी की थी. कैटरीना के फैंस को पता है कि उन्हें मीठा कितना पसंद हैं. उनके जन्मदिन पर भी फैंस की तरफ से खूब सारी चॉकलेट आती हैं. विक्की को भी ये बात पता थी. खबरों के मुताबिक विक्की ने उनके फेवरेट बेकरी से उनकी फेवरेट डार्क चॉकलेटी ब्राउनी पैक करवाई और उनके घर लेकर पहुंच गए. कैट ने जब ये बॉक्स खोला तो इसमें अगूंठी के साथ एक नोट मिला जिसमें लिखा था, ‘क्या तुम मुझसे शादी करोगी?’. इस रोमांटिक प्रपोजल को सुनकर कैटरीना ने उन्हें फौरन हां कह दिया.
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी राजस्थान में सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवारा में होगी. शादी की सारी रस्में दिसंबर महीने के पहले हफ्ते में की जाएंगी. इस बीच कैट इन दिनों अपनी फिल्म सूर्यवंशी का प्रमोशन कर रही हैं. जबकि विक्की कौशल हाल ही फिल्म सरदार उधम में नजर आए थे.
जानकारी पसंद आई हो तो नीचे कमेंट करें और इसे अपने दोस्तों संग भी साझा कर सकते हैं.