क्रिकेटरों की दुल्हन बनने के बाद बर्बाद हो गया इन बॉलीवुड हसीनाओं का करियर, न० 4 शादी से पहले ही बनी मां

क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्‍ता काफी पुराना है. कई क्रिकेटर्स का दिल बॉलीवुड की एक्‍ट्रेस पर आया और उन्‍हें अपना हमसफर बनाया. शादी के बाद अक्‍सर क्रिकेटर्स की एक्‍ट्रेस पत्नियां स्‍टेडियम में अपने पति का उत्‍साह बढ़ाती हुई भी नजर आई. शादी के बाद दोनों के करियर में कुछ काफी प्रभाव नहीं दिखा. मगर इनमें से कुछ एक्‍ट्रेस ऐसी भी हैं, जिनका करियर शादी के बाद लगभग खत्‍म हो गया. आइए जानें-

क्रिकेट और बॉलीवुड गलियारों की सबसे चर्चित जोड़ी में से एक मोहम्‍मद अजहरुद्दीन और संगीता बिजलानी का रिश्‍ता भले ही ज्‍यादा लंबा नहीं चला. मगर शादी के बाद बिजलानी का पेशेवर करियर प्रभावित हुआ. दोनों ने 1996 में एक दूसरे का हाथ थामा था मगर 2010 में ही दोनों अलग हो गए.

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अभिनेत्री हेजल कीच से 2016 में शादी की थी. हेजल 2016 में आखिरी बार बांके की क्रेजी बारात में आइटम नंबर ने नजर आई थी. इसके बाद हेजल ने कोई फिल्‍म नहीं की. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अभिनेत्री हेजल कीच से 2016 में शादी की थी. हेजल 2016 में आखिरी बार बांके की क्रेजी बारात में आइटम नंबर ने नजर आई थी. इसके बाद हेजल ने कोई फिल्‍म नहीं की.

पूर्व भारतीय स्‍टार गेंदबाज जहीर खान ने 2017 में अभिनेत्री सागरिका घाटगे को अपना हमसफर चुना. सागरिका ने शाहरुख खान की भारतीय महिला हॉकी पर आधारित फिल्‍म चक दे इंडिया से बॉलीवुड में कदम रखा था. हालांकि शादी के बाद उन्‍होंने बॉलीवुड से लगभग दूरी ही बना ली.

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने सर्बियन मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा स्‍टानकोविच से पिछले साल शादी की थी और दोनों का एक बेटा भी है. नताशा पिछले साल एक वेब सीरीज में नजर आईं थी. हालांकि इसके बाद वह एक्टिंग से दूर ही हैं.

भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह ने 2015 में अभिनेत्री गीता बसरा से शादी की थी. गीता आखिरी बार 2016 में पंजाबी फिल्‍म लॉक में नजर आईं थी

Leave a Comment